मधेपुरा: एक तरफ पूरे देश में कोरोना कमांडो को लोग सम्मानित कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिले में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. पुलिस कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मधेपुरा जिला प्रशासन की तरफ से जिला मुख्यालय पर आधा दर्जन से अधिक चेक पोस्ट बनाए गए हैं. सभी चेक पोस्ट पर महिला और पुलिस बलों की तैनाती की गई है. बेहवजह से सड़कों पर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान शहर के एसबीआई चौक पोस्ट महिला पुलिस जवान लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रही थी, तभी दो महिलाओं के साथ उनकी कहासुनी हो गई और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई, जिसके बाद सदर थाने की टीम मौके पर पहुंची. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार महिलाओं से की जा रही पूछताछ
मधेपुरा में लोग सरकारी निर्देश का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं, इस मामले में दो महिलाओं को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.