ETV Bharat / state

मधेपुरा: जर्जर हालत में खड़ी पानी की टंकी, दे रही बड़ी घटना को बुलावा - क्षतिग्रस्त

टंकी से शहर के लोगों को एक दशक तक शुद्ध पेय जल जरूर उपलब्ध कराया गया . लेकिन किसी कारणवश टंकी चालू होने के दस साल बाद पानी सप्लाई बंद कर दिया गया. जिसके बाद ये टंकी जर्जर हालत में खड़ी है जो कभी गिर सकती है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

जर्जर टंकी
author img

By

Published : May 8, 2019, 2:06 PM IST

मधेपुरा: शहर के बीचोंबीच 5 साल पहले बनी एक पानी की टंकी जर्जर हालत में है. ये टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. बावजूद इसके नगर पालिका की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

40 साल से बंद पड़ी है टंकी

इस टंकी से शहर के लोगों को एक दशक तक शुद्ध पेय जल जरूर उपलब्ध कराया गया था. लेकिन किसी कारणवश टंकी चालू होने के 10 साल बाद पानी का सप्लाई बंद कर दिया गया. जिसके बाद पिछले 40 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. जिसके कारण टंकी के अगल-बगल के दुकानदारों में भय बना रहता है.

जर्जर टंकी से दहशत में लोग

'जल्द होगी कार्रवाई'

उल्लेखनीय है कि सात निश्चय जल नल योजना के तहत इस शहर में कई नये पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. जिसमें शुद्ध पानी सप्लाई का कार्य भी शुरु हो चुका है. ऐसे में ये जर्जर टंकी आने वाले दिनों में किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार से जब इस विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने जल्द कार्रवाई की बात कही.

मधेपुरा: शहर के बीचोंबीच 5 साल पहले बनी एक पानी की टंकी जर्जर हालत में है. ये टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. बावजूद इसके नगर पालिका की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

40 साल से बंद पड़ी है टंकी

इस टंकी से शहर के लोगों को एक दशक तक शुद्ध पेय जल जरूर उपलब्ध कराया गया था. लेकिन किसी कारणवश टंकी चालू होने के 10 साल बाद पानी का सप्लाई बंद कर दिया गया. जिसके बाद पिछले 40 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. जिसके कारण टंकी के अगल-बगल के दुकानदारों में भय बना रहता है.

जर्जर टंकी से दहशत में लोग

'जल्द होगी कार्रवाई'

उल्लेखनीय है कि सात निश्चय जल नल योजना के तहत इस शहर में कई नये पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. जिसमें शुद्ध पानी सप्लाई का कार्य भी शुरु हो चुका है. ऐसे में ये जर्जर टंकी आने वाले दिनों में किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार से जब इस विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने जल्द कार्रवाई की बात कही.

Intro:मधेपुरा शहर के बीचों बीच मुख़्य सड़क के किनारे सदर थाना चौक के बगल में स्थित 50 साल पूर्व निर्मित जर्जर विशाल पानी टँकी दे रहा है बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण।पिछले 40 साल से बंद पड़े पानी टँकी ।लोगों की जीवन बचाने के लिए शुद्ध पेय जल तो उपलब्ध नहीं करा पा रहा है, लेकिन लोगों की जान लेने पर उतारू जरूर है।


Body:बता दें कि मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र स्थित सदर थाना चौक पर मुख्य सड़क के किनारे आज से 50 साल पूर्व एक विशाल पानी टँकी का निर्माण किया गया था।इस टँकी से शहर के लोगों को एक दशक तक तो शुद्ध पेय जल उपलब्ध जरूर कराया गया था।लेकिन किसी कारणवश टँकी चालू होने के दस साल के बाद पानी सप्लाई बंद कर दिया गया।इसके कारण पिछले 40 साल से बंद पड़े पानी टँकी पूर्णरूपेण जर्जर हो गया है, हालत ऐसी हो गई है कि कभी भी टँकी गीर सकता है।टँकी के अगल बगल अवस्थित दुकानदारों में दहशत व्याप्त है उन्हें हर वक्त आशंका बनी रहती है कि कभी भी टँकी ध्वस्त हो कर गीर सकता है और उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।उल्लेखनीय बात तो यह है कि सात निश्चय जल नल योजना के तहत अब शहर में कई नये पानी टँकी का निर्माण करा दिया गया है, जिसमें शुद्ध पानी सप्लाई का कार्य भी प्रारंभ हो चुकी है।ऐसे में जान लेवा बनी जर्जर व पुरानी पानी टँकी यूं ही निरर्थक लोगों की जान लेने के लिए खड़ी है।लापरवाह नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार ने ईनाडु को बताया कि आप के द्वारा जानकारी मिली है कि टँकी जर्जर व खतरनाक स्थिति में है।इसलिए तुरंत जांच कर हटाने की दिशा में फौरी कार्रवाई की जाएगी।बाइट--1----अशोक कामती--दुकानदार।बाइट---2-----महताब आलम--दुकानदार।बाइट----3-------अशोक कुमार-----उप मुख्य पार्षद नगर परिषद मधेपुरा।


Conclusion:अब देखना दिलचस्प होगा कि कब तक जानलेवा बने जर्जर टँकी को हटाया जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.