मधेपुरा : बिहार सरकार के विधि एवं गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार ने मधेपुरा पहुंचकर (Minister Pramod Kumar in Madhepura ) जिला सर्किट हाउस में न्यास की जमीन को लेकर एडीएम, एसडीएम, एसडीपीओ और अंचलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसडीएम और सभी प्रखंडो के अंचलाधिकारियों को मठ- मंदिरों के जमीनों को तत्काल चिन्हित कर पैमाइश करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें : मधेपुरा में मतदान के दौरान दो गुटों में गोलीबारी, वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत दो की मौत
इस दौरान उन्होंने ने कहा कि खासकर कोसी प्रमंडल के तीनों जिले में लगभग 5 हजार एकड़ धार्मिक न्यास बोर्ड की रजिस्टर्ड जमीन मिला है. इसी सन्दर्भ में हमने सुपौल जिले में प्रमंडल स्तरीय बैठक की है. सहरसा में 2 हजार एकड़ की जमीन निकली है. आज मधेपुरा में अधिकारियों के साथ बैठक की है. जहां करीब एक हजार एकड़ जमीन मिली है. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जमीनों की जल्द पैमाइश करवा कर रिपोर्ट सौंपी दी जाय ताकि आने वाले समय पर सर्वे करवा कर भूस्वामी प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके.
मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि, धार्मिक न्यास बोर्ड के जमीन की पैमाइश जल्द से जल्द हो जाए. प्रधानमंत्री ने भी ऐसा इच्छा जाहिर की है. इस दिशा में बिहार के सभी जिलों में तेजी से कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पूरे बिहार के सभी जिलों में न्यास व मठ तथा रामजानकी मंदिर के जमीन एकत्रित करने हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election Clash: पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर दबंगों ने युवक को मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP