मधेपुरा: सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ने के कारण उन्हें लाइन में लगाने के क्रम में सुरक्षा गार्डों के साथ धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालात को काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस बल की भी मदद लेनी पड़ी.
भीड़ की वजह से धक्का-मुक्की
इस मामले को लेकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि सोमवार, मंगलवार और शनिवार के दिन मरीजों की संख्या बाकि दिनों के मुकाबले अधिक रहती है. 2 ही डॉक्टर होने की वजह से बढ़ती भीड़ को काबू कर पाना मुश्किल है. इसी वजह से धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.
सदर अस्पताल में मरीजों को परेशानी
सुशासन बाबू की ओर से लगातार सदर अस्पताल में तमाम तरह की सुविधाओं के होने का दावा किया जाता है. वहीं, दूसरी ओर मधेपुरा सदर अस्पताल की स्थिति ऐसी है कि यहां मरीजों को भीड़ में धक्का-मुक्की खानी पड़ जाती है. बताया जाता है कि यहां दवा, चिकित्सक, कर्मचारी सहित अन्य साधनों का घोर अभाव है, जिस वजह से मरीजों को यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है.
यह भी देखें- पूर्णिया : यात्रियों से भरी एसी बस में लगी भीषण आग, कटिहार से जा रही थी पटना