मधेपुरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा के क्रम में शुक्रवार को मधेपुरा आए. इस दौरान एक उजले सांड ने लोगों के बीच अफरा-तफरी मचा दी. जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड हुआ, उसी समय एक सांड हेलीपैड की ओर से बाहर निकला. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सांड को खदेड़ा.
हेलीपैड की ओर से बाहर निकला सांड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पूर्व निर्धारित कार्य को लेकर हेलीकॉप्टर से मधेपुरा पहुंचे. उनके लिए शहर के एसएनपीएम हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड बनाया गया. इस दौरान सुरक्षा में एक चूक हो गई. जैसे ही मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने हेलीपैड पर लैंड किया, उसी समय एक उजला सांड हेलीपैड की ओर से बाहर निकला. मुख्यमंत्री उस समय हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने ही वाले थे.
यह भी पढ़ें- खिलौने की तरह कार से खेलने लगा सांड, हाजीपुर स्टेशन पर मची अफरा तफरी
सुरक्षाकर्मियों ने सांड को खदेड़ा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मैदान के बाहर खड़े थे. सांड को बाहर आता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले लोगों की भीड़ में सांड के निकलने का जगह बनाया. उसके बाद कर्मियों ने सांड को खदेड़ कर वहां से बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें- हाजीपुर में सांड का आतंक, इस बार ऑटो को बनाया खिलौना