ETV Bharat / state

मधेपुरा में योजना का बंदरबांट: बगैर नाला निर्माण के ही फंड से निकाल ली गई लाखों की राशि - नाले के निर्माण

मधेपुरा के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में नए नाले के निर्माण के नाम पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के विकास मद से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली गई. बिना कार्य किये ही विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार ने बंदरबांट कर राशि डकार ली.

गंदे पानी के सड़ान्ध में रहने को मजबूर हैं लोग
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:35 PM IST

मधेपुरा : सरकार भले ही चौमुखी विकास के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं में अलग-अलग राशि विभाग को मुहैया कर रही है. लेकिन उनके मुलाजिम ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही कारण है कि सरकारी कोष की राशि का बंदरबांट हो जाता है और क्षेत्र में समस्याओं के मकर जाल में लोग परेशान रहते हैं. ऐसा ही मामला यहां भी सामने आया है.

madhepura latest news
लोगों को आने जाने में होती है परेशानी

सरकारी कोष की राशि का हो जाता है बंदरबांट
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में नये नाले के निर्माण के नाम पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के विकास फंड से 9 लाख रुपये की निकासी की गई है, जबकि काम अभी हुआ भी नहीं है. इसका खुलासा तब हुआ, जब योजना स्थल पर चुपचाप तरीके से योजना से संबंधित बोर्ड लगा दिया गया. मोहल्ले के लोगों ने इसलिए विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई क्योंकि शिलापट्ट पर पूर्व सांसद पप्पू यादव का नाम था.

madhepura news
मोहल्लेवासी


गंदे पानी और दुर्गंध में रहने को मजबूर हैं लोग
मोहल्लेवासी का कहना है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने योजना तो ला दिया, लेकिन अधिकारी और निर्माण एजेंसी मिलकर राशि गटक गए. आज आलम ये है कि लोग यहां पुराने नाले, जर्जर सड़क पर जमे कचड़े और गंदे पानी के सड़ांध में रहने को मजबूर हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.

मधेपुरा में बगैर नाला निर्माण किये ही फंड से निकल गई राशि


क्या कहते हैं अधिकारी
जब नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार से इस मामले पर बात की गई तो राशि निकासी पर वह कुछ नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सड़क पर जमे कचड़े और पानी को निकाला जा रहा है. इसके साथ ही संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में कार्य जारी है.

मधेपुरा : सरकार भले ही चौमुखी विकास के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं में अलग-अलग राशि विभाग को मुहैया कर रही है. लेकिन उनके मुलाजिम ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही कारण है कि सरकारी कोष की राशि का बंदरबांट हो जाता है और क्षेत्र में समस्याओं के मकर जाल में लोग परेशान रहते हैं. ऐसा ही मामला यहां भी सामने आया है.

madhepura latest news
लोगों को आने जाने में होती है परेशानी

सरकारी कोष की राशि का हो जाता है बंदरबांट
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में नये नाले के निर्माण के नाम पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के विकास फंड से 9 लाख रुपये की निकासी की गई है, जबकि काम अभी हुआ भी नहीं है. इसका खुलासा तब हुआ, जब योजना स्थल पर चुपचाप तरीके से योजना से संबंधित बोर्ड लगा दिया गया. मोहल्ले के लोगों ने इसलिए विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई क्योंकि शिलापट्ट पर पूर्व सांसद पप्पू यादव का नाम था.

madhepura news
मोहल्लेवासी


गंदे पानी और दुर्गंध में रहने को मजबूर हैं लोग
मोहल्लेवासी का कहना है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने योजना तो ला दिया, लेकिन अधिकारी और निर्माण एजेंसी मिलकर राशि गटक गए. आज आलम ये है कि लोग यहां पुराने नाले, जर्जर सड़क पर जमे कचड़े और गंदे पानी के सड़ांध में रहने को मजबूर हैं. लेकिन प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.

मधेपुरा में बगैर नाला निर्माण किये ही फंड से निकल गई राशि


क्या कहते हैं अधिकारी
जब नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार से इस मामले पर बात की गई तो राशि निकासी पर वह कुछ नहीं बोले. उन्होंने सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सड़क पर जमे कचड़े और पानी को निकाला जा रहा है. इसके साथ ही संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में कार्य जारी है.

Intro:मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 में बगैर नाला निर्माण किये ही पूर्व सांसद पप्पू यादव के मद की निकल गई राशि।गंदा पानी और कचड़े के बीच रहने को मजबूर हैं मोहल्लेवासी।जब योजना स्थल पर बोर्ड लगा तब मिली लोगों को जानकारी।मुहल्ले वासी ने बताया सांसद जी दिए अपने फंड,लूट के खा गये अधिकारी व ठिकेदार।इसमें सांसद की गलती नहीं है।


Body:सरकार भले ही चौमुखी विकास के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं में अलग अलग राशि विभाग को मुहैया कर रही है।लेकिन उनके मुलाजिम ही सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।यही कारण है कि सरकारी कोष की राशि का बंदरबांट हो जाता है और क्षेत्र में समस्याओं के मकर जाल में लोग परेशान रहते हैं।ताजा मामला सामने आया है नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में जहां नया नाला निर्माण के नाम पर पूर्व सांसद पप्पू यादव के विकास मद से 9 लाख रुपये की निकासी कर बगैर कार्य ही विभागीय अधिकारी और ठीकेदार बंदरबांट कर डकार गये।इसका खुलासा तब हुआ जब योजना स्थल पर चुप चाप रात गोपनीय तरीके से योजना से संबंधित बोर्ड लगा दिया गया।लेकिन मुहल्लेवासियों ने इसलिए विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई कि शिलापट्ट पर पूर्व सांसद पप्पू यादव का नाम था।मोहल्लेवासी का कहना है कि हमारे पूर्व सांसद पप्पू यादव तो योजना दे दिए।लेकिन अधिकारी व निर्माण एजेंसी मिलकर राशि गटक गया तो इसमें पूर्व सांसद पप्पू यादव की क्या गलती है।मोहल्लेवासी ने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व सांसद पप्पू यादव से भी किया जाएगा।उल्लेखनीय बात तो यह है कि पुराने नाले, जर्जर सड़क पर जमे कचड़े व गंदे पानी के सड़ान्ध में रहने को मजबूर हैं लोग।नगर परिषद के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार राशि निकासी पर कुछ नहीं बोले वे, सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ लिए की सड़क पर जमे कचड़े व पानी को निकाला जा रहा है।संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में कार्य जारी है।बाइट--1----महताब---पीड़ित मुहल्ला वासी।बाइट----2----प्रवीण कुमार---कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा।


Conclusion:मधेपुरा से रुद्रनारायण।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.