ETV Bharat / state

मधेपुरा में हैवानियत! दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाने का आरोप - महिला को जिंदा जलाया

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में दहेज लिए चार बच्चे की मां को तेल छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने उसके पति सहित परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Breaking News
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 2:23 PM IST

मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में दहेज लिए चार बच्चे की मां को तेल छिड़ककर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतका के परिजनों ने महिला के पति सहित कई लोगों में हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

मृतका के पिता मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि दहेज में कार के लिए पिछले कई साल से स्नेहा कुमारी को पति सहित ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. बीती रात मेरे दामाद और स्नेहा के ससुराल वालों ने स्नेहा को हैवानियत की हद को पार करते हुए तेल छिड़ककर जिंदा जला ही दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

बता दें कि पूर्णिया जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के मल्डीहा गांव के मदन प्रसाद सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी की शादी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी अंतर्गत नयानगर के वार्ड 13 निवासी प्रभाकर सिंह के पुत्र अनुरंजन सिंह उर्फ सिंटु सिंह के साथ वर्ष 2011 में हुई थी. शादी के उपरांत दो लड़का और दो लड़की भी हुई. फिर भी दहेज में कार लाने के लिए पति और परिजन द्वारा बारबार प्रताड़ित किया जाता था. जल्द डिमांड पूरा होते नहीं देख इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें: बंगाल चुनाव के मद्देनजर भेजी गई बिहार पुलिस की 12 कंपनियां, कमांडेंट रैंक के अधिकारी कर रहे नेतृत्व

उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि महिला के परिवर की ओर से आवेदन मिला है. पति सहित 6 लोगों पर पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में दहेज लिए चार बच्चे की मां को तेल छिड़ककर जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जब मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतका के परिजनों ने महिला के पति सहित कई लोगों में हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पाकर पुलिस ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.

मृतका के पिता मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि दहेज में कार के लिए पिछले कई साल से स्नेहा कुमारी को पति सहित ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. बीती रात मेरे दामाद और स्नेहा के ससुराल वालों ने स्नेहा को हैवानियत की हद को पार करते हुए तेल छिड़ककर जिंदा जला ही दिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

बता दें कि पूर्णिया जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के मल्डीहा गांव के मदन प्रसाद सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी की शादी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी अंतर्गत नयानगर के वार्ड 13 निवासी प्रभाकर सिंह के पुत्र अनुरंजन सिंह उर्फ सिंटु सिंह के साथ वर्ष 2011 में हुई थी. शादी के उपरांत दो लड़का और दो लड़की भी हुई. फिर भी दहेज में कार लाने के लिए पति और परिजन द्वारा बारबार प्रताड़ित किया जाता था. जल्द डिमांड पूरा होते नहीं देख इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें: बंगाल चुनाव के मद्देनजर भेजी गई बिहार पुलिस की 12 कंपनियां, कमांडेंट रैंक के अधिकारी कर रहे नेतृत्व

उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि महिला के परिवर की ओर से आवेदन मिला है. पति सहित 6 लोगों पर पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.