लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए के नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जनसभा किया. उन्होंने जिले के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी उम्मीदवार और वर्तमान विधायक पहलाद यादव और लखीसराय के कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष सभा को संबोधित करते हुए जिताने की अपील की.
इस चुनावी जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने जनता से कई वादे किए. साथ ही कई मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरा और कई आरोप लगाए. इसके अलावा उन्होंने जनता से महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
आज बिहार की हालात काफी खराब है. राज्य के नौजवानों को रोजगार नहीं मिला रहा है. सरकार ने जो वादे किए वो कभी पूरे नहीं हुए. वहीं, अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में युवाओं को रोजगार देंगे. सभी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतनमान लागू करेंगे. जीविका दीदी और आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय को बढ़ाएंगे, साथ ही बड़े- बुजुर्गों के वृद्धा पेंशन में वृद्धि होगी.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
बता दें कि सुर्यगढ़ा विधानसभा से कद्दावर नेता के रूप में अभी वर्तमान आरजेडी विधायक पहलाद यादव हैं तो दूसरी ओर इनके विपक्ष में बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल हैं. दोनों के बीच चुनावी घमासान मचने की संभावना है. दोनों ही नेता सूर्यगढ़ा से विधायक रह चुके हैं.
3 चरणों में विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.