लखीसराय: सरकार शहीदों के सम्मान की बात तो करती है. लेकिन प्रदेश में शहीद के लिए बनाये गये कई स्मारक स्थल आज बदहाली के आंसू बहा रहे हैं. जिले में स्थित शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक स्थल वर्षो से विकास की राह देख रहे हैं.
मामला जिले के लखीसराय स्थित शहीद स्मारक स्थल का है. बताया जाता है कि जिले के कई वीरों ने देश की आजादी में अपना बलिदान दिया था. उनकी याद में यहां स्मारक स्थल बनाया गया. लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैया से यह स्थल कई वर्षो से उपेक्षित है.
'निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण'
ग्रामीणों ने बताया कि यहां प्रत्येक 9 अगस्त को लोग शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं. लेकिन आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी यहां शहीद स्मारक का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन से इसकी निर्माण की मांग कर रहे हैं. इससे शहीदों को सम्मान मिलेगा.
जल्द होगा निर्माण
वहीं, एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के शहीद द्वार स्थित स्मारक स्थल का जल्द निर्माण कार्य किया जाएगा. इसको लेकर नगर परिषद से बातचीत की जा रही है. पटना स्थित कारगिल चौक की तरह ही यहां भी स्मारक स्थल बनाया जाएगा.