लखीसरायः जिले में डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है. धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को न्याय मिले नहीं तो अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी रहेगा.
डीलर बहाली में भ्रष्टाचार
धरनार्थी ने कहा कि उनके साथ जिलेभर के जन वितरण प्रणाली के वैसे आवेदक हैं, जो कि पीड़ित हैं. 14 पंचायतों के आवेदक पहले दिन से ही आमरण-अनशन कर रहे हैं. न्याय नहीं हुआ तो यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा और आमरण-अनशन जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार पैसे लेकर बहाली करने का ऑफर हमें ही दिया गया था, लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने पर मेरी बहाली नहीं की गयी. जो पैसा दिया उसकी बहाली हुई. मेरिट, सर्टिफिकेट सबने पैसे के सामने घुटने टेक दिए.
अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी
महेशलेटा पंचायत के आवेदक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि डीएम, एसडीएम सहित उनके वरीय अधिकारियों को भी लिखित शिकायत दी गई. इसके बाबजूद आज तक कोई जांच और कार्रवाई शुरू नहीं की गयी. मजबूरन अनशन करने की नौबत आ गई. सभी आवेदक हमारे साथ खड़े हैं. जब तक निराकरण नहीं किया जाता अनशन जारी रहेगा.
इस दौरान चानन प्रखंड के जयशंकर कुमार, संग्रामपुर के शिवशंकर प्रसाद, खुटुकपार के महेश प्रसाद, गोहरी के राजेश दास, अमहरा से रूबी कुमारी, बिलौरी से शंभू मंडल, नगर परिषद वॉर्ड से चुनचुन कुमार आदि लोग शामिल रहे.