ETV Bharat / state

लखीसरायः डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर SDM के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा

महेशलेटा पंचायत के आवेदक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि डीएम, एसडीएम सहित उनके वरीय अधिकारियों को भी लिखित में एसडीएम के खिलाफ शिकायत दी गई.

SDM के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:45 PM IST

लखीसरायः जिले में डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है. धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को न्याय मिले नहीं तो अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी रहेगा.

डीलर बहाली में भ्रष्टाचार
धरनार्थी ने कहा कि उनके साथ जिलेभर के जन वितरण प्रणाली के वैसे आवेदक हैं, जो कि पीड़ित हैं. 14 पंचायतों के आवेदक पहले दिन से ही आमरण-अनशन कर रहे हैं. न्याय नहीं हुआ तो यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा और आमरण-अनशन जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार पैसे लेकर बहाली करने का ऑफर हमें ही दिया गया था, लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने पर मेरी बहाली नहीं की गयी. जो पैसा दिया उसकी बहाली हुई. मेरिट, सर्टिफिकेट सबने पैसे के सामने घुटने टेक दिए.

SDM के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा

अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी
महेशलेटा पंचायत के आवेदक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि डीएम, एसडीएम सहित उनके वरीय अधिकारियों को भी लिखित शिकायत दी गई. इसके बाबजूद आज तक कोई जांच और कार्रवाई शुरू नहीं की गयी. मजबूरन अनशन करने की नौबत आ गई. सभी आवेदक हमारे साथ खड़े हैं. जब तक निराकरण नहीं किया जाता अनशन जारी रहेगा.

इस दौरान चानन प्रखंड के जयशंकर कुमार, संग्रामपुर के शिवशंकर प्रसाद, खुटुकपार के महेश प्रसाद, गोहरी के राजेश दास, अमहरा से रूबी कुमारी, बिलौरी से शंभू मंडल, नगर परिषद वॉर्ड से चुनचुन कुमार आदि लोग शामिल रहे.

लखीसरायः जिले में डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है. धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को न्याय मिले नहीं तो अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी रहेगा.

डीलर बहाली में भ्रष्टाचार
धरनार्थी ने कहा कि उनके साथ जिलेभर के जन वितरण प्रणाली के वैसे आवेदक हैं, जो कि पीड़ित हैं. 14 पंचायतों के आवेदक पहले दिन से ही आमरण-अनशन कर रहे हैं. न्याय नहीं हुआ तो यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा और आमरण-अनशन जारी रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार पैसे लेकर बहाली करने का ऑफर हमें ही दिया गया था, लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने पर मेरी बहाली नहीं की गयी. जो पैसा दिया उसकी बहाली हुई. मेरिट, सर्टिफिकेट सबने पैसे के सामने घुटने टेक दिए.

SDM के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा

अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन जारी
महेशलेटा पंचायत के आवेदक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि डीएम, एसडीएम सहित उनके वरीय अधिकारियों को भी लिखित शिकायत दी गई. इसके बाबजूद आज तक कोई जांच और कार्रवाई शुरू नहीं की गयी. मजबूरन अनशन करने की नौबत आ गई. सभी आवेदक हमारे साथ खड़े हैं. जब तक निराकरण नहीं किया जाता अनशन जारी रहेगा.

इस दौरान चानन प्रखंड के जयशंकर कुमार, संग्रामपुर के शिवशंकर प्रसाद, खुटुकपार के महेश प्रसाद, गोहरी के राजेश दास, अमहरा से रूबी कुमारी, बिलौरी से शंभू मंडल, नगर परिषद वॉर्ड से चुनचुन कुमार आदि लोग शामिल रहे.

Intro:डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को मिले न्याय, अन्यथा जारी रहेगा अनिश्चितकालीन आमरन-अनशन।Body:लखीसराय/बिहार

स्लग:-डीलर बहाली में भ्रष्टाचार

एंकर:-लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को मिले न्याय, अन्यथा जारी रहेगा अनिश्चितकालीन आमरन-अनशन। श्री पांडेय ने कहा कि उनके साथ पूरे जिले भर के जन वितरण प्रणाली के वैसे आवेदक है, जो कि पीड़ित है। 14 पंचायतों के आवेदक पहले दिन से ही आमरन-अनशन कर रहे है। न्याय नहीं हुआ तो यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा और आमरन-अनशन जारी रहेगा। कमोवेश हर पंचायत में डीलर बहाली के नाम पर खिलवाड़ किया गया है।

महेशलेटा पंचायत के आवेदक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं की गई है।जबकि DM, SDM सहित उनके वरीय अधिकारियों को भी लिखित शिकायत की गई बाबजूद बीते 3 बाद भी आज तक कोई जांच व कार्यवाही शुरू नहीं कि गयी ।मजबूरन आज से आमरन-अनशन करने की नौबत आ गई।सभी आवेदक हमारे साथ खड़े हैं।जबतक निराकरण नहीं किया जाता अनशन जारी रहेगा।

वहीं रत्नेश्वर पाण्डेय ने कहा कि हालांकि रोस्टर के अनुसार पैसे लेकर बहाली करने का आफर हमें ही दिया गया था लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने पर मेरी बहाली नहीं कि गयी। जो पैसा दिया उसकी बहाली हुई।मैरिट,सर्टिफिकेट पैसे के सामने घुटना टेक दिया।

सभी पीड़ित में चानन प्रखंड के जयशंकर कुमार, संग्रामपुर के शिवशंकर प्रसाद, खुटुकपार के महेश प्रसाद, गोहरी के राजेश दास, अमहरा से रूबी कुमारी, बिलौरी से शंभू मंडल, अमहरा से जितेन्द्र कुमार केवट, नगर परिषद वार्ड एक से चुनचुन कुमार, दामोदरपुर पंचायत से पिन्टू कुमार, गौतम कुमार, पिपरिया से गणेश दास, रामगढ़ चौक प्रखंड के मो. इसरार अंसारी, प्रतापपुर से अनीता कुमारी, कछियाना से सत्येन्द्र कुमार राम शामिल है।

बाइट:-रत्नेश्वर पाण्डेयConclusion:लखीसराय/बिहार

स्लग:-डीलर बहाली में भ्रष्टाचार

एंकर:-लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। धरनार्थी रत्नेश्वर पांडेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को मिले न्याय, अन्यथा जारी रहेगा अनिश्चितकालीन आमरन-अनशन। श्री पांडेय ने कहा कि उनके साथ पूरे जिले भर के जन वितरण प्रणाली के वैसे आवेदक है, जो कि पीड़ित है। 14 पंचायतों के आवेदक पहले दिन से ही आमरन-अनशन कर रहे है। न्याय नहीं हुआ तो यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा और आमरन-अनशन जारी रहेगा। कमोवेश हर पंचायत में डीलर बहाली के नाम पर खिलवाड़ किया गया है।

महेशलेटा पंचायत के आवेदक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं की गई है।जबकि DM, SDM सहित उनके वरीय अधिकारियों को भी लिखित शिकायत की गई बाबजूद बीते 3 बाद भी आज तक कोई जांच व कार्यवाही शुरू नहीं कि गयी ।मजबूरन आज से आमरन-अनशन करने की नौबत आ गई।सभी आवेदक हमारे साथ खड़े हैं।जबतक निराकरण नहीं किया जाता अनशन जारी रहेगा।

वहीं रत्नेश्वर पाण्डेय ने कहा कि हालांकि रोस्टर के अनुसार पैसे लेकर बहाली करने का आफर हमें ही दिया गया था लेकिन पैसे देने में असमर्थ होने पर मेरी बहाली नहीं कि गयी। जो पैसा दिया उसकी बहाली हुई।मैरिट,सर्टिफिकेट पैसे के सामने घुटना टेक दिया।

सभी पीड़ित में चानन प्रखंड के जयशंकर कुमार, संग्रामपुर के शिवशंकर प्रसाद, खुटुकपार के महेश प्रसाद, गोहरी के राजेश दास, अमहरा से रूबी कुमारी, बिलौरी से शंभू मंडल, अमहरा से जितेन्द्र कुमार केवट, नगर परिषद वार्ड एक से चुनचुन कुमार, दामोदरपुर पंचायत से पिन्टू कुमार, गौतम कुमार, पिपरिया से गणेश दास, रामगढ़ चौक प्रखंड के मो. इसरार अंसारी, प्रतापपुर से अनीता कुमारी, कछियाना से सत्येन्द्र कुमार राम शामिल है।

बाइट:-रत्नेश्वर पाण्डेय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.