लखीसराय: जिले के केएसएसेस कॉलेज के पास उक्त परती जमीन पर रास्ते देने और रास्ते बनाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने चितरंजन रोड सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात काफी बाधित हो गई. इस बात की खबर लखीसराय थाना को दी गई तो मौके पर अंचल अधिकारी सहित नगर के पुलिसकर्मी जाम स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच है.
लोगों का कहना है कि केएसएसेस कॉलेज की अपनी जमीन को सारा अपने अंदर ले लिया. लेकिन उक्त परती जमीन कॉलेज के बलग से दूसरे की जमीन पर रास्ते देने और रास्ते को बनाने को लेकर लोग उग्र हुए है.
ये भी पढ़ें: नीतीश से बोले तेजस्वी- 'CM साहब ! मैं डरने वालों में से नहीं, संघर्ष हमारे खून में है'
ग्रामीणों का कहना रास्ता हर हाल में चाहिए, जबकि जाम कर ग्रामीण कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त जमीन सरकारी है और सरकारी रास्ते पर ले जाना कोई गुनाह नहीं है पहले से पूर्व आते जाते थे लो आज उक्त जमीन के मालिक उस रास्ते को ब्लॉक कर रहे थे. इसी की वजह से लोगों ने जाम किया है और अंचलाधिकारी से रास्ते बनाने की मांग की गई है.