ETV Bharat / state

लखीसराय: किऊल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान गिरा यात्री, सुरक्षाबलों ने बचाई जान - Passenger slipped foot at Kiul station

लखीसराय के किऊल स्टेशन पर दौड़ कर ट्रेन पकड़ रहा यात्री गिर गया. अच्छी बात यह रही है कि सुरक्षा बलों ने किसी तरह यात्री की जान बचा ली.

Kiul railway station
Kiul railway station
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 11:43 PM IST

लखीसरायः किऊल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया. जिससे वह ट्रेन से गिर गया. वक्त रहते सुरक्षाबलों ने हाथ पकड़कर खींच लिया. जिससे यात्री की जान बच गई.

जल्दबाजी के चल जाती जान
जानकारी के मुताबिक भागलपुर के मोहनपुर थाना के पीरपैंती गांव के रहने वाले छोटेलाल मंडल भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. लेकिन टिकट कंफर्म नहीं था. लिहाजा टीईटी से टिकट कंफर्म करवाने के लिए वह किऊल स्टेशन पर उतरा था. लेकिन जब तक वह टीईटी से बात कर रह था. तब तक ट्रेन स्टेशन से खुल गई. छोटेलाल मंडल दौड़कर ट्रेन पकड़ने लगा. इस बीच पैर फिसल गया और वह ट्रेन और फ्लेटफॉर्म के बीच गिर गया.

सुरक्षा बलों ने बचाई जान
अच्छी बात यह रही कि छोटेलाल मंडल के गिरते ही सुरक्षा बलों ने हाथ पकड़कर किसी तरह खींच लिया. जिससे छोटेलाल मंडल की जान बच गई. गिरने की वजह से दोनों पैर में चोट लगी है. लिहाजा छोटेलाल को किऊल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. छोटेलाल खतरे से बाहर है.

लखीसरायः किऊल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया. जिससे वह ट्रेन से गिर गया. वक्त रहते सुरक्षाबलों ने हाथ पकड़कर खींच लिया. जिससे यात्री की जान बच गई.

जल्दबाजी के चल जाती जान
जानकारी के मुताबिक भागलपुर के मोहनपुर थाना के पीरपैंती गांव के रहने वाले छोटेलाल मंडल भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. लेकिन टिकट कंफर्म नहीं था. लिहाजा टीईटी से टिकट कंफर्म करवाने के लिए वह किऊल स्टेशन पर उतरा था. लेकिन जब तक वह टीईटी से बात कर रह था. तब तक ट्रेन स्टेशन से खुल गई. छोटेलाल मंडल दौड़कर ट्रेन पकड़ने लगा. इस बीच पैर फिसल गया और वह ट्रेन और फ्लेटफॉर्म के बीच गिर गया.

सुरक्षा बलों ने बचाई जान
अच्छी बात यह रही कि छोटेलाल मंडल के गिरते ही सुरक्षा बलों ने हाथ पकड़कर किसी तरह खींच लिया. जिससे छोटेलाल मंडल की जान बच गई. गिरने की वजह से दोनों पैर में चोट लगी है. लिहाजा छोटेलाल को किऊल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. छोटेलाल खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.