लखीसरायः जिले में नक्सलियों ने देर रात तीन लोगों का अपहरण कर लिया. मामला चानन प्रखंड का है. जहां 25 की संख्या में आए नक्सलियों ने भलूई पंचायत के मुखिया गणेश रजक, उनके समर्थक राजेंद्र यादव और मुखिया के रिश्तेदार रविंद्र रजक को अगवा कर लिया. बताया जा रहा है कि लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
हथियार के साथ आए थे नक्सली
मुखिया के समर्थक राजेंद्र यादव के बेटे सुनील कुमार ने बताया कि पापा घर पर ही सोए हुए थे. तभी रात के 10 से 11 के बीच 25 से 26 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने उनका हाथ बांधा और अपने साथ ले गए. जिसके बाद नक्सलियों ने गणेश रजक व रविंद्र रजक को पकड़ा और जंगल की तरफ चले गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मुखिया गणेश रजक को किसी विकास कार्य ठेका मिला था. जिसको लेकर नक्सलियो ने मुखिया से नेवी की मांग की थी, लेकिन समय रहते मुखिया ने नेवी नहीं दी. जिसके कारण नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
मदन यादव की हत्या
स्थानीय थाना प्रभारी वैभव कुमार ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर सारी बातों की जानकारी ली, लेकिन किसी के परिवार वालों ने पुलिस वालों को कोई स्पष्ट बात नहीं दी. नक्सल एसपी अभियान अमरतेंशु कुमार कैमरे के आगे कुछ भी बताने से बचते नजर आए. सूत्रों की मानें तो यह अपहरण मदन यादव की हत्या से भी जोड़ा जा रहा है.