नवादा : बिहार के नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. लोगों ने एक साइबर ठग को नवादा पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
UPI पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा: पुलिस ने साइबर ठग को उस वक्त गिरफ्तार किया जब युवक के द्वारा स्टेशन रोड अवस्थित सियाराम मशीनरी में एक सामान लेने के बाद 1530 यूपीआई से दुकानदार को पेमेंट किया. दुकानदार के द्वारा अपने खाते की जांच की गई जिसमें मोबाइल पर मैसेज तो आया, लेकिन खाते में राशि नहीं गई.
साईबर अपराध करने के काण्ड में संलिप्त 01 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
— Nawada Police (@nawadapolice) January 13, 2025
फर्जी फोन पे बना कर करता था दुकानदार से पैसों की ठगी।
साईबर थाना द्वारा की गई कार्रवाई।@bihar_police @DMNawada @IgMagadh #Nawadapolice #नवादा pic.twitter.com/qxugDhEfuZ
पेमेंट का मैसेज आया लेकिन पैसा नहीं : इसके बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई. गिरफ्तार युवक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.
साइबर ठग गिरफ्तार इस मामले में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिरफ्तार युवक एक साइबर ठग है.
"वह विभिन्न दुकानों में सामान लेकर ऑनलाइन पेमेंट कर लोगों को चूना लगाता था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर साइबर थाना में कांड संख्या 7/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन एक एटीएम और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है."- प्रिया ज्योति ,साइबर डीएसपी
ये भी पढ़ें