ETV Bharat / state

नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर दुकानदार को लगा रहा था चूना, एक साइबर ठग गिरफ्तार - CYBER CRIME

नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर एक शख्स दुकानदारों को चूना लगा रहा था. पेमेंट का मैसेज जाता था लेकिन खाते में पैसे नहीं.

UPI payment IN nawada
UPI पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 11:45 AM IST

Updated : Jan 14, 2025, 11:51 AM IST

नवादा : बिहार के नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. लोगों ने एक साइबर ठग को नवादा पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

UPI पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा: पुलिस ने साइबर ठग को उस वक्त गिरफ्तार किया जब युवक के द्वारा स्टेशन रोड अवस्थित सियाराम मशीनरी में एक सामान लेने के बाद 1530 यूपीआई से दुकानदार को पेमेंट किया. दुकानदार के द्वारा अपने खाते की जांच की गई जिसमें मोबाइल पर मैसेज तो आया, लेकिन खाते में राशि नहीं गई.

पेमेंट का मैसेज आया लेकिन पैसा नहीं : इसके बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई. गिरफ्तार युवक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

साइबर ठग गिरफ्तार इस मामले में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिरफ्तार युवक एक साइबर ठग है.

"वह विभिन्न दुकानों में सामान लेकर ऑनलाइन पेमेंट कर लोगों को चूना लगाता था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर साइबर थाना में कांड संख्या 7/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन एक एटीएम और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है."- प्रिया ज्योति ,साइबर डीएसपी

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंची सीतामढ़ी, मामला जान सभी हैरान

नवादा : बिहार के नवादा में यूपीआई पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. लोगों ने एक साइबर ठग को नवादा पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

UPI पेमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा: पुलिस ने साइबर ठग को उस वक्त गिरफ्तार किया जब युवक के द्वारा स्टेशन रोड अवस्थित सियाराम मशीनरी में एक सामान लेने के बाद 1530 यूपीआई से दुकानदार को पेमेंट किया. दुकानदार के द्वारा अपने खाते की जांच की गई जिसमें मोबाइल पर मैसेज तो आया, लेकिन खाते में राशि नहीं गई.

पेमेंट का मैसेज आया लेकिन पैसा नहीं : इसके बाद दुकानदार ने युवक को पकड़ कर शोर मचाना शुरू कर दिया और तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई. गिरफ्तार युवक की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है.

साइबर ठग गिरफ्तार इस मामले में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि गिरफ्तार युवक एक साइबर ठग है.

"वह विभिन्न दुकानों में सामान लेकर ऑनलाइन पेमेंट कर लोगों को चूना लगाता था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर साइबर थाना में कांड संख्या 7/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल फोन एक एटीएम और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है."- प्रिया ज्योति ,साइबर डीएसपी

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंची सीतामढ़ी, मामला जान सभी हैरान

Last Updated : Jan 14, 2025, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.