लखीसरायः जिले में बुधवार को एक 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घर में अकेली थी पीड़िता
परिजनों के अनुसार पीड़िता के माता-पिता रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में झाझा गए थे. मंगलवार को पीड़िता घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर गांव का ही एक युवक घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
लोक-लाज के कारण की आत्महत्या
इस घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई. जिसके बाद पीड़िता अलग-थलग रहने लगी. अंतः लोक-लाज के कारण बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलने के बाद पीड़िता के माता-पिता घर पहुंच चुके हैं. परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी पहलुओं पर घटना की जांच की जा रही है. आरोपी गांव से फरार चल रहा है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.