लखीसराय: बिहार के लखीसराय की पुलिस (Lakhisarai Police) ने गुप्त सूचना पर चानन थाना क्षेत्र के पहाड़ी और जंगली इलाकों के आसपास सर्च अभियान (Search Campaign) चलाया. इस दौरान कछुआ जंगल के पास से हार्डकोर नक्सली भक्तन कोड़ा को गिरफ्तार (Hardcore Naxalite Bhaktan Koda Arrested) किया. गिरफ्तार अभियुक्त हत्या समेत अन्य कई मामलों में वांछित था और 2013 से फरार था. आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- '...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी'
बता दें कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अमृतेश कुमार के नेतृत्व में चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार और एसएसबी जवानों के साथ क्षेत्र के जंगली इलाके के सतघरवा, महजनवा, कछुआ, कुंदर सहित दर्जनों जंगल के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान माओवादी हार्डकोर नक्सली भक्तन कोड़ा पुत्र जंगली कोड़ा को कछुआ जंगल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- आपस में उलझा NDA: जातीय जनगणना पर BJP में 'कनफ्लिक्ट्स' या उपेंद्र कुशवाहा का बयान 'मनगढ़ंत'?
इस संबंध में नक्सल एसपी अभियान अमृतेश कुमार ने बताया की गिरफ्तार किया गया अभियुक्त 2013 में पटना धनबाद-इंटरसिटी एक्सप्रेस में आरपीएफ जवानों की हत्या कर हथियार लूटने एवं बिहार पुलिस के अवर निरीक्षक की हत्या करने में भी शामिल था. पुलिस इसकी कुंडली खंगालने में जुटी है. माओवादी शीर्ष नेता अरविंद यादव और बालेश्वर कोडा सहित अर्जुन कोडा के विश्वासी करीबी व्यक्ति में ये भी शामिल था. इसकी गिरफ्तारी से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है. छापेमारी के दौरान नक्सल अभियान के अलावे चानन के सीआरपी 32 बटालियन सहित बनू बगीचा बटालियन एसएसबी टीम भी शामिल थी.