मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आगामी 16 जनवरी को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होना है. कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व एनडीए के प्रदेशस्तरीय प्रवक्ताओं का एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन सर्किट हाउस में आयोजित हुआ. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने पीसी के दौरान आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया.
तेजस्वी यादव पर नीरज का हमला: नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन अनुशासनहीनता,घोटाला और भ्रष्टाचार का पर्याय है. जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए लालू राबड़ी राज में खोले गए चरवाहा विद्यालय को सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गांधी के चंपारण को राजनीति के करमकीट सब चरवाहा विद्यालय का चंपारण बना दिया.
"राजनीति के करमकीट का मैं इस्तेमाल कर रहा हूं. चरवाहा विद्यालय बन गया. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सरकार में जब हमलोगों ने काम करना शुरू किया तो आज चंपारण में केंद्रीय विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज भी है. मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
'पांच रुपये महीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई': उन्होंने आगे कहा कि नीतीश शासनकाल में बिहार विकास कर रहा है. पॉलिटेक्निक कॉलेज में नीतीश कुमार के शासनकाल में पांच रुपया महीना में पढ़ाई हो रहा है और उस समय चरवाहा विद्यालय में साढ़े चार रुपया महीना में पढ़ाया जाता था. तब भी राजकुमार को विकास दिखाई नहीं देता है, यह आश्चर्य है.
'तेजस्वी को नजरदोष की बीमारी': नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति में उनको (तेजस्वी यादव) नजरदोष लग गया है. उनको श्रेय लेने की बीमारी है. हमलोग उनके इस बीमारी का दवा खोज रहे हैं, लेकिन मिल नहीं रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव हर चीज का श्रेय लेना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में आपराधिक घटनाएं बिहार में चरम पर पहुंच गई थी.
प्रेक्षागृह का शीशा तोड़ने पर कार्रवाई की मांग: साथ ही जेडीयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राजनीति में लंपटई छूटने वाला नहीं है. इनलोगों के कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी में 75 करोड़ के लागत से बने प्रेक्षागृह के शीशा को तोड़ दिया. यह राजनीति का लंपटई नहीं है तो क्या है. इनके महत्वपूर्ण नेता आए और इनके कार्यकर्ताओं ने मोतिहिरी के प्रेक्षागृह के शीशा को तोड़ डाला. साथ ही नीरज कुमार ने जिला प्रशासन से दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
![NDA WORKERS CONFERENCE IN MOTIHARI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-01-2025/23303896_llll.jpg)
'शराब कंपनियों से लिया गया चंदा': वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंह,लोजपा के(आर) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंह,हम के प्रदेश प्रवक्ता नन्दलाल मांझी और रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके राजद ने इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में लोकसभा चुनाव के पूर्व शराब कंपनियों से 46 करोड़ 60 लाख रुपया चंदा लिया.
16 जनवरी को एनडीए का विशाल सम्मेलन: बता दें कि 16 जनवरी को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. बापू की कर्मभूमि मोतिहारी के गांधी मैदान से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद होगा.
ये भी पढ़ें
बिहार चुनाव से पहले ग्रामीण वोटरों का दिल जीतने की कोशिश, नीतीश कुमार का बड़ा फैसला
'मामा टैक्स और साला टैक्स', अशोक चौधरी ने 'DK Tax' के जवाब में तेजस्वी को दिलाई लालू राज की याद