लखीसराय: बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही अहम बैठक संपन्न हो गई है. मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
इस बैठक में लखीसराय के डीएम और एसपी ने भी भाग लिया. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ एक बैठक करेंगे. इसके बाद बड़ा फैसला होने की संभावना है.