लखीसराय: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले के 18 थानों के चौक-चौराहे के पास वाहन चेकिंग अभियान सहित लॉकडाउन के नियमों के विरुद्ध उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई. इस दौरान दुकानों से कुल 27 लाख के करीब राशि वसूली की गई है. साथ ही जिले के 18 थानों में सभी थानों में चेकिंग के साथ एफआईआर भी दर्ज है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: दो दिनों की बारिश ने खोल दी पोल, पानी में बह गया निगम का दावा
कई लोगों पर कार्रवाई
इसके बाद भी लोग बेवजह मोटरसाइकिल से बाजारों में घूम रहे हैं. पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने कहा कि लगातार बिहार राज्य सरकार के आदेश पर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में कई लोगों पर कार्रवाई की गई. लोगों से अपील भी की गयी. इसके बावजूद भी लोग बेवजह घूम रहे हैं और दुकान खोल कर कोरोना को बढ़ा रहे हैं.
वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश
जिले के 18 थानों के थाना अध्यक्ष को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. जिसमें बड़हिया, वीरपुर, पिपरिया, लखीसराय, क्यूल, चानन, हल्सी, तेतरहट, रामगढ़ चौक, कवैया, अमहरा, पीरीबाजार, मेदनी चौकी, मानिकपुर ,महिला थाना और एससी-एसटी थाना शामिल है.