ETV Bharat / state

किशनगंज सड़क हादसा: मैट्रिक परीक्षा देने के लिए रूम ढूंढने निकले छात्र की मौत, दो घायल - ईटीवी न्यूज

बिहार के किशनगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन छात्र बाइक पर सवार होकर किशनगंज की ओर आ रहे थे. तभी एक वाहन की चपेट में आ गए. इससे एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. तीनों मैट्रिक परीक्षा के दौरान रहने के लिए कमरा ढूंढने किशनगंज आ रहे थे. पढ़ें रिपोर्ट..

किशनगंज में एक युवक की मौत
किशनगंज में एक युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:35 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत (One Youth Dead Due to Road Accident in Kishanganj) हो गई. छात्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मकान खोजने जा रहा था. जहां वे लोग मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान रहनेवाले थे. वे लोग बाहादुरगंज के डाला देसियाटोली गांव से किशनगंज शहर आ रहे थे. इसी दौरान मोहरमारी व डेमारकेट के बीच एक वाहन की चपेट में आने से तीनों दुर्घटना का शिकार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों छात्रों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक छात्र की मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गयी. वहीं दो छात्र की हालत नाजुक है. दोनों घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- मां ने रोका फिर भी दोस्तों के साथ बाइक पर निकला युवक, सड़क हादसे में हो गई मौत

आपको बताएं कि रविवार को किशनगंज में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मृतक छात्र की शिनाख्त बहादुरगंज देसियाटोली के सहमद्दीन के पुत्र सरफराज आलम के रूप मे हुई है. वहीं घायल छात्र अबरार आलम (पिता मतिउर रहमान) और नफीस आलम (पिता अताउर रहमान) चुनिमाड़ी डाला देसियाटोली बाहादुरगंज के रहने वाले हैं. तीनों छात्रों की मैट्रिक परीक्षा का केंद्र किशनगंज पड़ा था. इसलिए तीनों छात्र किशनगंज परीक्षा के दौरान रहने के लिए किराए का रूम ढूंढने आ रहे थे.

परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र सरफराज आलम व घायल छात्र अबरार आलम बाहादुरगंज के कठहलबाड़ी उत्क्रमित विद्यालय में मैट्रिक का छात्र है. किशनगंज के बेथल मिशन स्कूल में परीक्षा केंद्र पड़ा था. जबकि घायल छात्र नफीस आलम गांगी हाईस्कूल का छात्र है और नेशनल हाईस्कूल में परीक्षा केंद्र पड़ा है. तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. रविवार के दोपहर तीनों बाइक पर सवार होकर किशनगंज रूम खोजने निकले थे. लेकिन 3 छात्रों में एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं मौत की खबर मृतक के गांव तक पहुंचते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के माता-पिता अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल परिसर चित्कार से गूंज उठा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत (One Youth Dead Due to Road Accident in Kishanganj) हो गई. छात्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मकान खोजने जा रहा था. जहां वे लोग मैट्रिक की परीक्षा देने के दौरान रहनेवाले थे. वे लोग बाहादुरगंज के डाला देसियाटोली गांव से किशनगंज शहर आ रहे थे. इसी दौरान मोहरमारी व डेमारकेट के बीच एक वाहन की चपेट में आने से तीनों दुर्घटना का शिकार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों छात्रों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक छात्र की मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गयी. वहीं दो छात्र की हालत नाजुक है. दोनों घायल छात्रों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें- मां ने रोका फिर भी दोस्तों के साथ बाइक पर निकला युवक, सड़क हादसे में हो गई मौत

आपको बताएं कि रविवार को किशनगंज में सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मृतक छात्र की शिनाख्त बहादुरगंज देसियाटोली के सहमद्दीन के पुत्र सरफराज आलम के रूप मे हुई है. वहीं घायल छात्र अबरार आलम (पिता मतिउर रहमान) और नफीस आलम (पिता अताउर रहमान) चुनिमाड़ी डाला देसियाटोली बाहादुरगंज के रहने वाले हैं. तीनों छात्रों की मैट्रिक परीक्षा का केंद्र किशनगंज पड़ा था. इसलिए तीनों छात्र किशनगंज परीक्षा के दौरान रहने के लिए किराए का रूम ढूंढने आ रहे थे.

परिजनों ने बताया कि मृतक छात्र सरफराज आलम व घायल छात्र अबरार आलम बाहादुरगंज के कठहलबाड़ी उत्क्रमित विद्यालय में मैट्रिक का छात्र है. किशनगंज के बेथल मिशन स्कूल में परीक्षा केंद्र पड़ा था. जबकि घायल छात्र नफीस आलम गांगी हाईस्कूल का छात्र है और नेशनल हाईस्कूल में परीक्षा केंद्र पड़ा है. तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. रविवार के दोपहर तीनों बाइक पर सवार होकर किशनगंज रूम खोजने निकले थे. लेकिन 3 छात्रों में एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं मौत की खबर मृतक के गांव तक पहुंचते ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के माता-पिता अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल परिसर चित्कार से गूंज उठा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.