ETV Bharat / state

किशनगंज: NDA प्रत्याशी महमूद अशरफ ने किया नामांकन, कानूनी वजहों से हुई देरी

किशनगंज में एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ ने नामांकन किया. नामांकन में कुछ कानूनी समस्या के वजह से देर से हुआ

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 10:36 AM IST

महमूद अशरफ

किशनगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों में जुट गये है. जिलें में एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ ने नामांकन किया. उनका नामांकन में कुछ कानूनी समस्या की वजह से देरी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में किशनगंज का विकास ही मुख्य मुद्दा रहेगा.

महमूद अशरफ ने कहा कि सीमांचल का विकास ही एकमात्र लक्ष्य है. इस क्षेत्र का विकास पहले से ही एनडीए सरकार करते आ रहा और आगे भी करेंगे. गंगा जमुनी जहजीब पर जोर देंगे. वहीं, केस के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने इसे विरोधियों का अफवाह बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

महमूद अशरफ

केस के वजहों से हुई देरी

जिले के समाहरणालय में महमूद अशरफ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान कार्यकर्ताओं का काफी भीड़ था. बताया जा रहा है कि महमूद अशरफ पर कोई केस दर्ज था. इस केस में वारंट भी निकल चुका था. हालांकी महमूद अशरफ ने नामांकन से पहले उस केस में सुलह कर ली थी. इससे कोर्ट से रीकॉल लेने के बाद ही नामांकन पत्र भरा.

किशनगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों में जुट गये है. जिलें में एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ ने नामांकन किया. उनका नामांकन में कुछ कानूनी समस्या की वजह से देरी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में किशनगंज का विकास ही मुख्य मुद्दा रहेगा.

महमूद अशरफ ने कहा कि सीमांचल का विकास ही एकमात्र लक्ष्य है. इस क्षेत्र का विकास पहले से ही एनडीए सरकार करते आ रहा और आगे भी करेंगे. गंगा जमुनी जहजीब पर जोर देंगे. वहीं, केस के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने इसे विरोधियों का अफवाह बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

महमूद अशरफ

केस के वजहों से हुई देरी

जिले के समाहरणालय में महमूद अशरफ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान कार्यकर्ताओं का काफी भीड़ था. बताया जा रहा है कि महमूद अशरफ पर कोई केस दर्ज था. इस केस में वारंट भी निकल चुका था. हालांकी महमूद अशरफ ने नामांकन से पहले उस केस में सुलह कर ली थी. इससे कोर्ट से रीकॉल लेने के बाद ही नामांकन पत्र भरा.

Intro:किशनगंज से एन डी ए प्रत्याशि और जदयू नेता महमूद अशरफ ने भरा नामांकन पत्र।हालाकि उनका नामांकन सबसे अन्तिम मे हुआ,क्युंकि उन्के उपर पुर्व से फर्ज़िवरा का मामला दर्ज था जिसके वजह से उन्के नाम का वारंट था,न्यालय से रीकॉल लेने के बाद ही प्रशाशन ने उन्हे नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमती दी


Body:किशन लोकसभा क्षेत्र से इंडिया के प्रत्याशी और जदयू नेता मोहम्मद अशरफ ने भरा नामांकन फॉर्म कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर किया नए उम्मीदवार का स्वागत समाहरणालय से निकलते ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की सीमान्चल का विकाश ही एकमात्र लक्ष्य है,उन्होने कहा की हमारी पार्टी पहले से ही इस क्षेत्र के विकाश कार्य करते आये है और आगे भी करते रहेंगे।

आज सुबह ही जदयू प्रत्याशि अपने समर्थको के साथ समाहरणालय पहुच गए थे पर उन्हे नामांकन पत्र दाखिल नही करने दिया इसका करन सूत्रो ने बताया की उन्के उपर पुर्व मे एक फर्ज़िवरा का केश दर्ज था,हालाकि उन्होने कोर्ट के बाहर सुलह कर ली थी।पर उन्के नाम का वारंट निकल चुका था जिसके वजह से उन्हे कोर्ट से रीकॉल लेने के बाद ही नामांकन पत्र दाखिल करने दिया गया।
हालाकि मीडिया द्वारा इस मामले पर सवाल पुछे जाने पर उन्होने इसे अफवाह बताया और कहा की ऐसी कोई बात नही है,उन्होने देरी से नामांकन करने भरने वली बात पे कहा की देरी सबको होती है,और कोई बात नही है।
बाइट-(महमूद अशरफ NDA प्रत्याशि)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.