किशनगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारियों में जुट गये है. जिलें में एनडीए प्रत्याशी महमूद अशरफ ने नामांकन किया. उनका नामांकन में कुछ कानूनी समस्या की वजह से देरी हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में किशनगंज का विकास ही मुख्य मुद्दा रहेगा.
महमूद अशरफ ने कहा कि सीमांचल का विकास ही एकमात्र लक्ष्य है. इस क्षेत्र का विकास पहले से ही एनडीए सरकार करते आ रहा और आगे भी करेंगे. गंगा जमुनी जहजीब पर जोर देंगे. वहीं, केस के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने इसे विरोधियों का अफवाह बताया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.
केस के वजहों से हुई देरी
जिले के समाहरणालय में महमूद अशरफ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान कार्यकर्ताओं का काफी भीड़ था. बताया जा रहा है कि महमूद अशरफ पर कोई केस दर्ज था. इस केस में वारंट भी निकल चुका था. हालांकी महमूद अशरफ ने नामांकन से पहले उस केस में सुलह कर ली थी. इससे कोर्ट से रीकॉल लेने के बाद ही नामांकन पत्र भरा.