किशनगंज: जिले के कोचाधामन विधानसभा के विधायक मुजाहिद आलम ने गुरुवार को जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसमें मुख्य रूप से डेरामारी पीएसएस के लिए जमीन अधिग्रहण, जिले में सरकारी पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति आदि विभिन्न मुद्दों पर डीएम से बात की.
वहीं विधायक ने कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन चार 50 बेडे के छात्रावास का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने की मांग की. साथ ही महादेवदिघी चौक से अवैध अतिक्रमण हटाने और पिछला पंचायत के बरारो में कब्रिस्तान विवाद का निपटारा करते हुए कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य पूर्ण करने को लेकर डीएम से चर्चा की. इसके अतिरिक्त कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.
डीएम ने उचित कार्रवाई का दिलाया भरोसा
वहीं डीएम ने सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. साथ ही बताया कि डेरामारी पीएसएस के लिए पहले से ही स्वीकृत जमीन अधिग्रहण नहीं होने कारण निर्माण कार्य चालू नहीं हो पाया है. एक सप्ताह के अन्दर जमीन अधिग्रहण कर पीएसएस निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जिले में 17 सरकारी पंचायत भवन की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. बहुत जल्द ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा.
एसपी से की मुलाकात
मुजाहिद आलम ने पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष से मिलकर विधि व्यवस्था को लेकर शांति बहाल करने की बात कही. उन्होंने एसपी से उनके कार्यालय में भेंट कर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया.