किशनगंज: नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो गया है. किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आजाद ने लोकसभा में इस बिल को लेकर अपना मत रखा. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जो काला कानून पास हुआ है, वो एंटी मुस्लिम बिल है. इससे मुस्लिमों को बहुत परेशानी हुई है.
किशनगंज मुस्लिम बहुल इलाका
सांसद जावेद आजाद ने कहा कि जितने भी लोग किशनगंज में निवास कर रहे हैं, वो सभी हिंदुस्तानी हैं. इनमें से कोई भी बांग्लादेशी और विदेशी नहीं है. उन्होंने कहा कि किशनगंज मुस्लिम बहुल इलाकों में आता है. यहां मुस्लमानों की आबादी 65 प्रतिशत से भी ज्यादा है. साथ ही यहां वोटर की तादाद लगभग 10 लाख से ज्यादा है, जिसमें तकरीबन 3 लाख वोटरों के नामों में त्रुटि है.
सरकार से मांग
किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों के दस्तावेजों में जो भी त्रुटियां है. ये सभी त्रुटियां सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण हुई हैं. उसमें सुधार करने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को मदद मिलनी चाहिए. जिससे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.