किशनगंजः जिले में नव प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं, ये शिक्षक शुक्रवार से ही अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और मांगें पूरी नहीं होने पर अनशन तोड़ने को मना कर रहे हैं.
शिक्षकों का अनिश्चितकालीन अनशन
इस बाबत बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रागी बुर्र रहमान ने कहा कि सरकार शिक्षक वेतन निर्धारण में भेदभाव कर रही है. कई जिलों में जब नियम के तहत वेतन निर्धारण हुआ है, तो किशनगंज शिक्षा विभाग में दूसरा नियम कैसे लगा सकता है.
8 से 9 हजार रुपये का नुकसान
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सेवा के 13 वर्षों के बाद भी इन शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान से वंचित कर इन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इन शिक्षकों को प्रतिमाह 8 से 9 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
प्राथमिक विद्यालयों में की जाए बेंच और डेस्क की व्यवस्था
साथ ही शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के बैठने के लिए भी बेंच और डेस्क की व्यवस्था की जाए, क्योंकि छोटे-छोटे बच्चों को ठंड में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती हैं.