किशनगंज: जिले के दौरे पर आए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने सोमवार को स्थानीय डीआरडीए स्थित रचना भवन में जिले के आला अधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली अभियान और कई विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद स्थानीय टाउन हॉल अंबेडकर भवन में मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर पूरे बिहार में 15 और 16 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के लिए वो किशनगंज आए हैं.
आपदा प्रबंधन मंत्री से शहरी क्षेत्र में आयरन मुक्त पानी न मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार की हर घर नल जल योजना के तहत आयरन मुक्त पानी की व्यवस्था पूरे राज्य में की गई है. यदि कहीं से ऐसी शिकायत मिलती है, तो इसकी सुधार की भी बात चल रही है. जहां से भी शिकायत आ रही हैं, वहां सुधार किया भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में इसको लेकर शीघ्र निदान कर दिया जाएगा. आपको बता दें किशनगंज शहरी क्षेत्र के कई इलाकों मे नल तो लगा है लेकिन कहीं पानी नहीं आ रहा है.
'अतिक्रमण मुक्त होगी रमजान नदी'
आपदा प्रबंधन मंत्री से शहर के बीचों-बीच बहने वाले रमजान नदी के अतिक्रमण पर उठाए गए सवाल को लेकर मंत्री जी ने कहा कि जल्द ही नदी को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद के द्वारा हाल ही के दिन संसद में रमजान नदी अतिक्रमण मामला उठाने की बात कहने पर लक्ष्मेश्वर राय को गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि किसी ने कहीं भी कोई मुद्दा नहीं उठाया था, उसे छोड़िए. अभी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त करने का कार्यक्रम शुरू होगा.
तुरंत की अधिकारियों से बात
ईटीवी भारत ने रमजान नदी पर अतिक्रमण के सवाल के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री ने शाम को स्थानीय जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ दोबारा बैठक कर रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश दे दिया है. नदी के धारा प्रवाह फिर से वापस आए, इसको लेकर भी मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि रमजान नदी की जांच करें. कहां से रमजान नदी की धारा प्रवाह को रोका गया है. बता दें कि रमजान नदी पर अतिक्रमण के कारण नदी का अस्तित्व धूमिल हो गया है. कुछ तथाकथित सफेदपोश भूमाफियाओं की ओर से नदी की धारा प्रवाह रोक दिया गया है.