ETV Bharat / state

किशनगंज में चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिले में चुनाव को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई है. इसके तहत सड़क किनारे कच्चे और पक्के कंस्ट्रक्शन कर चुके दुकानों और झोपड़ियों को तोड़कर हटा दिया गया.

encroachment campaign conduct
अतिक्रमण अभियान चलाया गया
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 11:20 AM IST

किशनगंज: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस अभियान की शुरुआत शहर के बस स्टैंड से की गई. इस दौरान सड़क किनारे फ्लाईओवर के दीवाल से सटे अतिक्रमण कर चुके अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

encroachment campaign conduct
किशनगंज में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत
जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीन घंटे तक करवाई चलाई गई. एसडीएम मोहम्मद शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे.

encroachment campaign conduct
अतिक्रमण हटवाते अफसर

दुकानों और झोपड़ियों को हटाया गया
नगर परिषद के जेसीबी और अन्य मशीन के जरिए सड़क किनारे कच्चा और पक्का कंस्ट्रक्शन कर चुके दुकानों और झोपड़ियों को तोड़कर हटा दिया गया. वहीं कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे पक्का शेड बना दिया था, उसे भी तोड़कर हटा दिया गया. इस दौरान एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एसडीपीओ अनवर जावेद बस स्टैंड तक पैदल ही पुलिस बल के साथ चलते रहे और अतिक्रमण हटाते रहे.

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा. बस स्टैंड और खगरा से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के पूर्व तक शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति हटाए गए जगह पर फिर से अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने से शहर स्वच्छ और सुंदर दिखेगा और साथ ही जाम की समस्या से भी काफी राहत मेलेगी.

किशनगंज: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इससे अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस अभियान की शुरुआत शहर के बस स्टैंड से की गई. इस दौरान सड़क किनारे फ्लाईओवर के दीवाल से सटे अतिक्रमण कर चुके अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.

encroachment campaign conduct
किशनगंज में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत
जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तीन घंटे तक करवाई चलाई गई. एसडीएम मोहम्मद शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे.

encroachment campaign conduct
अतिक्रमण हटवाते अफसर

दुकानों और झोपड़ियों को हटाया गया
नगर परिषद के जेसीबी और अन्य मशीन के जरिए सड़क किनारे कच्चा और पक्का कंस्ट्रक्शन कर चुके दुकानों और झोपड़ियों को तोड़कर हटा दिया गया. वहीं कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे पक्का शेड बना दिया था, उसे भी तोड़कर हटा दिया गया. इस दौरान एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एसडीपीओ अनवर जावेद बस स्टैंड तक पैदल ही पुलिस बल के साथ चलते रहे और अतिक्रमण हटाते रहे.

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा. बस स्टैंड और खगरा से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के पूर्व तक शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति हटाए गए जगह पर फिर से अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने से शहर स्वच्छ और सुंदर दिखेगा और साथ ही जाम की समस्या से भी काफी राहत मेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.