किशनगंज: बीती रात जिले के सुभाषपली चौक पर ओवरटेकिंग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पुलिस की गाड़ी पास नहीं मिलने के कारण चार से पांच पुलिसकर्मी कांग्रेस नेता से गाली-गलौच करने लगे.
पीड़ित यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट नेता सरफराज आलम ने बताया कि जब उन्होंने गाली-गलौच का विरोध किया तो पुलिस वाले उन्हें मारने पर आमादा हो गए. उन्होंने कहा कि जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और विरोध किया तो पुलिस भाग गई.
कांग्रेस नेता ने दी जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस मामले पर किशनगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि ये मामला बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए होती है. अगर वही गुंडागर्दी करने लगी तो आम जनता का क्या होगा.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक अजय झा ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना भविष्य में फिर कभी किसी भी पुलिसकर्मी की ओर से न हो इसके लिए दोषी पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच कर कानूनी करवाई की जाएगी.