किशनगंज: कोरोना वायरस की जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशगनंज में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना की गई है. बिहार में पटना और दरभंगा के अलावा दो निजी लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट होता था. लेकिन अब किशनगंज में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू हो गया है.
किशनगंज में रविवार को आरटीपीसीआरमशीन का उद्घाटन किशनगंज जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और एमजीएम के निर्देशक सह भाजपा एमएलसी डॉ. दिलिप कुमार जायसवाल ने किया. अमेरिका की कंपनी की यह काफी उन्नत मशीन है.
क्या कहते हैं भाजपा एमएलसी
इस मौके पर भाजपा एमएलसी सह निर्देशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा सरकार पर आरोप लगाती है कि सरकार रैपिड टेस्ट कर रही है. लेकिन आरटी पीसीआर टेस्ट नहीं कर रही. अब इस मामले में बिहार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि किशनगंज के एमजीएम में आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए थर्मोफिशर यूएसए की कंपनी है. उसकी बेस्ट मशीन से कोविद की जांच के लिए लगाया गया है और हमें गर्व है सरकार के द्वारा अररिया किशनगंज पूर्णिया में जो भी आरटी पीसीआर होगा, सब का टेस्ट यही किया जाएगा.