खगड़िया: जिले के मानसी थाना इलाके के राजाजान गांव में आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मौके से आरोपी फरार है. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें: भोजपुरः गोली मारकर युवक की हत्या, पुल के पास मिला शव
पड़ोसी से विवाद, फायरिंग में युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक, मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव के मन्नु यादव (30) को पड़ोसी से विवाद करना महंगा पड़ गया. इस दौरान आपसी विवाद में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने मन्नू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.
गोलीबारी की घटना के बाद परिजन आनन-फानन में घायल मन्नू यादव को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन मन्नू यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं, मानसी थाना पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.