खगड़िया: आगामी 20 जनवरी को राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी एक बार फिर परीक्षा पे चर्चा करेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राओं का चयन जारी है. इसी कड़ी में खगड़िया से तीन छात्राओं का चयन हुआ है. जिसमें एक छात्रा भी शामिल है. इस खबर के बाद से पूरा खगड़िया खुशी के रंग में डूबा है.
शहर के न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल के शौर्य और श्रेया अधिकारी और नवोदय विद्यालय के मनदीप का चयन किया गया है. जिससे पूरा स्कूल भी उनपर गर्व महसूस कर रहा है. वहीं, परिवार वालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी दोनों पर गौरव की नजरों से देख रहे हैं.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कर बच्चों से एक्जाम के बारे में जानते हैं. परीक्षा में होने वाली परेशानी और उससे संबंधित जानकारी लेते हैं. बता दें कि तीनों छात्रों के चयन को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना ने खगड़िया जिला शिक्षा विभाग को एक पत्र भेजा है. जिसमें तीनों छात्रों को एक स्कोर्ट टीचर के साथ 18 जनवरी तक दिल्ली भेजने की बात कही गई है.
बिहार से 70 छात्र चयनित
बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन विभाग की ओर से पीएम का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर कुछ महीने पूर्व देश स्तर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. जिसमें खगड़िया के दो स्कूल के तीन स्टूडेंट्स का चयन हुआ. बिहार से कुल 70 छात्रों का चयन हुआ है. चयनित छात्र ही आगामी 20 जनवरी को दिल्ली में होने वाले पीएम के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे.