खगड़िया: जिले में व्यवसायी से बेखौफ अपराधियों ने 2 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. ये पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के एमजी मार्ग का है. यहां जेएनकेटी स्कूल के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह ने एक मवेशी व्यवसायी से दो लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए. छिनैती की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से रुपये छीने और फरार हो गए.
- बेलदौर के रहने वाले मवेशी व्यवसाई आईसीआईसीआई बैंक से दो लाख रूपए निकाल कर घर जाने के लिए पैदल बस स्टैंड जा रहे था. इसी दौरान यह घटना घटी.
लगातार दो दिनों में दो लूट
इस घटना से एक दिन पहले भी चित्रगुप्त नगर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक नॉनबैंकिंग कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये की लूट हुई थी. दोनों मामलों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. वहीं, छिनैती के इन मामलों के बाद से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.