खगड़ियाः बीएसईबी (BSEB) की गुरुवार से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा 2022 (Matric Examination 2022) के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले के 27 परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार 265 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. इस बात की जानकारी डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर (DEO Krishna Mohan Thakur) ने दी.
ये भी पढ़ेंः BSEB 10th Exam 2022: 17 फरवरी से 10वीं बोर्ड की परीक्षा, ये रही महत्वपूर्ण जानकारी
डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि खगड़िया जिले में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां 30 हजार 265 छात्र छात्राएं परीक्षा शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार बोर्ड का फैसला: बकाया शुल्क वाले छात्र भी दे सकेंगे मैट्रिक परीक्षा, एडमिट कार्ड किया जारी
27 परीक्षा केंद्रों में खगड़िया शहर में 12 और गोगरी अनुमंडल में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाया गए हैं. खगड़िया जिला शिक्षा पदाधिकारी की मानें तो सभी केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और सभी सेंटर पर वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी. वहीं, कई परीक्षा केन्द्र पर केवल महिला पुलिस की ही तैनाती की गई है.
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार यानि 17 फरवरी से शुरू हो जाएगी. राज्य के 38 जिलों के 1,525 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 8.06 लाख लड़कियों सहित 16.48 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे. राजधानी पटना जिले में 74 केंद्रों पर 70,995 लड़के और लड़कियां परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षाएं दो सिटिंग में होंगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP