खगड़िया: जिले के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोजपा के महबूब अली कैसर अपना नामांकन दाखिल करने खगड़िया समाहरणालय पहुंचे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस और बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल भी मौजूद थे.
एनडीए के सहयोगी दल लोजपा से प्रत्याशी के रुप में महबूब अली कैसर ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी अनिरुद प्रसाद के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
बोले-'जनता की शिकायतें दूर करुंगा'
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद महबूब अली कैसर ने कहा कि हमने जो पांच वर्षों तक कार्य किया है, उसके आधार पर देश में मजबूत सरकार की स्थापना के लिए यहां की जनता हमें अपना मत देगी और हम जीतेंगे. पिछली बार हमने जो गलतियां की हैं, उसे इस बार नहीं दोहराएंगे. हम पर आरोप लगाया जाता है कि हम क्षेत्र में नहीं रहते हैं, इसबार यह शिकायत भी दूर हो जाएगी.
मौके पर बोले मंत्री पशुपति पारस
वहीं, लोजपा बिहार मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में एनडीए नंबर-1 पर रहेगा. महागठबंधन पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है. महागठबंधन के लोग परिवार में ही उलझे हैं. ऐसे में जनता का हित क्या सोचेंगे. उन्होंने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को भी बेकार बताया.
किया आचार संहिता का उल्लंघन
बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल अपने गाड़ी से समाहरणालय में घुस गए, जिस पर विधानसभा का स्टीकर लगा हुआ था. यह आचार-संहिता उल्लंघन का मामला बनता है. इस बाबत मेजिस्ट्रेट से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसपर कार्यवाही जल्द होगी.