खगड़िया: बिहार के खगड़िया में शराबबंदी (Liquor Ban In Khagaria) की शपथ लेने वाले मुखिया जी को शराब पार्टी में जाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने बीती रात मुखिया के साथ ग्राम कचहरी के सचिव और अन्य तीन लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार (Mukhiya Arrested In Khagaria) कर लिया. सभी की जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया. घटना जिले के महेशखूंट थाना इलाके की है.
ये भी पढे़ं-सहरसा: DM और SP ने लोगों को शराब नहीं पीने के लिए किया जागरूक, नहीं बेचने की भी दिलाई शपथ
बताया जा रहा है कि महेशखूंट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लेवा गांव में पकरैल पंचायत के वर्तमान मुखिया सह बेलदौर के गांधी चौक निवासी अरुण कुमार साव, पकरैल ग्राम कचहरी के सचिव अमोद कुमार, लेवा गांव निवासी टुनटुन शर्मा और मंटू साव कुछ अन्य लोगों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
देर रात पुलिस ने सभी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई. जहां मुखिया अपने सहयोगियों के साथ भागने का असफल प्रयास करने लगा. इसी दौरान पुलिस ने अस्प्ताल में ही मुखिया और उसके सहयोगी को दौड़ाकर दुबारा पकड़ लिया. सदर अस्पताल में जांच के लिए लाए गए मुखिया और उनके सहयोगियों ने वहां हंगामा भी किया. शराब के नशे में धुत मुखिया ने पुलिस पर ही शराब भेजने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुलिस पर कार्रवाई करने की भी मांग की.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP