ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर की महंगी वैनिटी वैन जब्त, RJD ने पूछा- अनशन से पहले क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? - BPSC EXAM ROW

प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अनशन के दौरान चर्चा में रहने वाली उनकी वैनिटी वैन को डीटीओ ने जब्त कर लिया.

Prashant Kishor arrested
प्रशांत किशोर की महंगी वैनिटी वैन जब्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 12:33 PM IST

पटना: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठे थे. सोमवार 6 दिसंबर को अहले सुबह पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर गांधी मैदान में चल रहे धरना खत्म करवाया. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी उनका वैनिटी वैन जब्त कर अपने साथ ले गए हैं.

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन जब्त: प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन चर्चाओं में छाया रही. पूरे अनशन के दौरान वैनिटी वैन को लेकर खूब चर्चा हुई. विपक्ष का आरोप है कि वैनिटी वैन में पीके फ्रेश होते थे और फिर अभ्यर्थियों के साथ होने का नाटक कर रहे थे. अब पीके की महंगी वैनिटी वैन डीटीओ ने जब्त कर ली है. हालांकि इसे जब्त करने का कारण क्या है ये साफ नहीं हो सका है.

पीके पर पक्ष-विपक्ष का हमला (ETV Bharat)

'प्रशांत किशोर का धरना सरकार प्रायोजित': आरजेडी अब प्रशांत किशोर के धरना को सरकार प्रायोजित धरना बता रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि जब गांधी मैदान में किसी तरीके के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है तो फिर वहां 5 दिनों तक धरना देने की इजाजत आखिर क्यों दी गई.

"धरना के पहले ही दिन क्यों नहीं प्रशांत किशोर को वहां से हटाया गया. प्रशांत किशोर के धरना को लेकर सरकार और प्रशांत किशोर एक्सपोज हो गए हैं. गांधी मूर्ति के नीचे जिस तरीके का भी VVIP अनशन किया गया इसको देखकर गांधी जी की आत्मा भी कराह रही होगी. प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में जाकर शौच करते हैं जिसका एक दिन का किराया 25 लाख है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

Prashant Kishor arrested
वैनिटी वैन का एक दिन का रेंट 25 लाख (ETV Bharat)

51 सदस्य के सत्याग्रह कमेटी पर सवाल: आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि प्रशांत किशोर से यह आंदोलन संभल नहीं पा रहा था, इसीलिए 51 सदस्य सत्याग्रह कमेटी का गठन किया गया. यही कारण है कि सरकार की मिली भगत से इनका आंदोलन वहां से हटाया गया है. बिहार के छात्रों के बीच प्रशांत किशोर एक्सपोज हो गए हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का काम तेजस्वी यादव करवाएंगे.

5 दिनों का अनशन हटाया: पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास से हटाया गया. प्रशांत किशोर को पहले एम्स फिर अन्य अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशांत किशोर के समर्थकों के कारण बिहटा के ESIC अस्पताल में रखा गया है. कुछ देर के बाद प्रशांत किशोर को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

Prashant Kishor arrested
प्रतिबंधित क्षेत्र में धरने पर बैठे थे पीके (ETV Bharat)

जेडीयू का पीके पर हमला: वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कंबल और वैनिटी वैन वाले जो मीडिया के सवालों को बैन करते हैं. प्रशांत किशोर जी गांधी मैदान पटना में पटना उच्च न्यायालय के निर्देश की लगातार अवहेलना कर रहे थे. प्रशासन लगातार आग्रह कर रहा था लेकिन हठधर्मिता के शिकार हो गए थे.प्रचार के भूखे हैं. बीएससी अभ्यर्थियों ने आपकी मांग को दरकिनार कर दिया और एग्जाम में शामिल हो गए, फिर नौटंकी किस बात की. केवल प्रचार के भूखे हैं.

Prashant Kishor arrested
प्रशांत किशोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

"बिहार की जनता जानती है कि आंगनवाड़ी सेविका के अति पिछड़ा वर्ग का बेटा आज बीपीएससी का टॉपर बन रहा है, बीपीएससी में पारदर्शिता की बदौलत . कंपनी चलाना अलग बात होती है और राजनीति करना अलग विषय होता है. राजनीति आपके सामर्थ्य के बाहर की चीज है, क्योंकि वैनिटी वैन में वास करने वाले लोग हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें

अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की Vanity Van पर क्यों हो रहा है विवाद?

लाइव 'थोड़ी देर में प्रशांत किशोर की कोर्ट में पेशी' PK का ऐलान-'मैं फिर आऊंगा..'

प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा? पटना पुलिस पर जन सुराज पार्टी का गंभीर आरोप, देखें VIDEO

पटना: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठे थे. सोमवार 6 दिसंबर को अहले सुबह पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर गांधी मैदान में चल रहे धरना खत्म करवाया. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी उनका वैनिटी वैन जब्त कर अपने साथ ले गए हैं.

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन जब्त: प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन चर्चाओं में छाया रही. पूरे अनशन के दौरान वैनिटी वैन को लेकर खूब चर्चा हुई. विपक्ष का आरोप है कि वैनिटी वैन में पीके फ्रेश होते थे और फिर अभ्यर्थियों के साथ होने का नाटक कर रहे थे. अब पीके की महंगी वैनिटी वैन डीटीओ ने जब्त कर ली है. हालांकि इसे जब्त करने का कारण क्या है ये साफ नहीं हो सका है.

पीके पर पक्ष-विपक्ष का हमला (ETV Bharat)

'प्रशांत किशोर का धरना सरकार प्रायोजित': आरजेडी अब प्रशांत किशोर के धरना को सरकार प्रायोजित धरना बता रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि जब गांधी मैदान में किसी तरीके के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है तो फिर वहां 5 दिनों तक धरना देने की इजाजत आखिर क्यों दी गई.

"धरना के पहले ही दिन क्यों नहीं प्रशांत किशोर को वहां से हटाया गया. प्रशांत किशोर के धरना को लेकर सरकार और प्रशांत किशोर एक्सपोज हो गए हैं. गांधी मूर्ति के नीचे जिस तरीके का भी VVIP अनशन किया गया इसको देखकर गांधी जी की आत्मा भी कराह रही होगी. प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में जाकर शौच करते हैं जिसका एक दिन का किराया 25 लाख है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

Prashant Kishor arrested
वैनिटी वैन का एक दिन का रेंट 25 लाख (ETV Bharat)

51 सदस्य के सत्याग्रह कमेटी पर सवाल: आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि प्रशांत किशोर से यह आंदोलन संभल नहीं पा रहा था, इसीलिए 51 सदस्य सत्याग्रह कमेटी का गठन किया गया. यही कारण है कि सरकार की मिली भगत से इनका आंदोलन वहां से हटाया गया है. बिहार के छात्रों के बीच प्रशांत किशोर एक्सपोज हो गए हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का काम तेजस्वी यादव करवाएंगे.

5 दिनों का अनशन हटाया: पिछले 5 दिनों से अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास से हटाया गया. प्रशांत किशोर को पहले एम्स फिर अन्य अस्पताल में भर्ती करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रशांत किशोर के समर्थकों के कारण बिहटा के ESIC अस्पताल में रखा गया है. कुछ देर के बाद प्रशांत किशोर को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

Prashant Kishor arrested
प्रतिबंधित क्षेत्र में धरने पर बैठे थे पीके (ETV Bharat)

जेडीयू का पीके पर हमला: वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कंबल और वैनिटी वैन वाले जो मीडिया के सवालों को बैन करते हैं. प्रशांत किशोर जी गांधी मैदान पटना में पटना उच्च न्यायालय के निर्देश की लगातार अवहेलना कर रहे थे. प्रशासन लगातार आग्रह कर रहा था लेकिन हठधर्मिता के शिकार हो गए थे.प्रचार के भूखे हैं. बीएससी अभ्यर्थियों ने आपकी मांग को दरकिनार कर दिया और एग्जाम में शामिल हो गए, फिर नौटंकी किस बात की. केवल प्रचार के भूखे हैं.

Prashant Kishor arrested
प्रशांत किशोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

"बिहार की जनता जानती है कि आंगनवाड़ी सेविका के अति पिछड़ा वर्ग का बेटा आज बीपीएससी का टॉपर बन रहा है, बीपीएससी में पारदर्शिता की बदौलत . कंपनी चलाना अलग बात होती है और राजनीति करना अलग विषय होता है. राजनीति आपके सामर्थ्य के बाहर की चीज है, क्योंकि वैनिटी वैन में वास करने वाले लोग हैं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें

अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की Vanity Van पर क्यों हो रहा है विवाद?

लाइव 'थोड़ी देर में प्रशांत किशोर की कोर्ट में पेशी' PK का ऐलान-'मैं फिर आऊंगा..'

प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारा? पटना पुलिस पर जन सुराज पार्टी का गंभीर आरोप, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.