खगड़िया: मानसी बाजार में फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों को मानसी थाना पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल और गोली जब्त किया गया है. वहीं इन अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है.
अपराधियों की हुई पहचान
गिरफ्तार किए गए दो में से एक जिले के मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी विश्वजीत कुमार और दूसरा मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर निवासी बेचन यादव के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद 'बागी' हो गए BJP नेता? पार्टी बोली- ....सपने देखने में कोई बुराई नहीं
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि-
दहशत फैलाने के उद्देश्य से मानसी बाजार में फायरिंग कर बदमाश भाग रहे थे. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को मटिहानी ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. -अमितेश कुमार, एसपी
पिस्तौल और कारतूस बरामद
पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है. साथ ही एक खोखा और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुट गई है.