खगड़िया: चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने खगड़िया और अलौली प्रखंड के कई गांवों का का दौरा किया. इस दौरान आमलोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्या भी सुनी.
सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नव युवक नाट्यकला मंच, नन्हकू मंडल टोला के प्रांगण में पहुंचे खगड़िया सदर कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव का नागरिक अभिनन्दन किया गया. नागरिक अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया मक्खन साह ने की, वहीं, मंच संचालन का कार्य दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की. विधायक छत्रपति यादव के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू पासवान भी मौजूद रहे, ये उनकी गृह पंचायत भी है.
विधायक ने लोगों से किया ये वादा
छत्रपति यादव ने अपने संबोधन में खगड़िया के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जीत आम जनता की जीत है. बेहाल किसान-मजदूरों, छात्र-बेरोजगार युवाओं की जीत है. मेरा प्रयास सामाजिक समरसता को बनाये रखने है. इसके साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया, स्टेडियम, खेल मैदान का लोगों को लाभ मिल सके ये भी हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में एक विवाह भवन निर्माण कार्य, मेडिकल कॉलेज, मक्का पर आधारित उद्योग, चर्म उद्योग, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों, किसानों, छात्रों एवं शिक्षित बेरोजगार युवाओं के बेहतर भविष्य उचित कदम उठाए जाएंगे.