खगड़िया: आईआरसीटीसी ने जिलावासियों को एक सौगात दी है. दरअसल, 24 मार्च से खगड़िया रेलवे स्टेशन से पहली बार आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन गुजरेगी. इसको लेकर आईआरसीटीसी के क्षेत्रिय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि बिहार के पर्यटकों के विशेष मांग पर पूर्णिया से दक्षिण भारत के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलने का योजना बनाई गई है.
'दक्षिण भारत तक की यात्रा'
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि यह ट्रेन पर्यटकों को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई और कन्याकुमारी का दर्शन कराएगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में सफाई, चिकित्सा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे.
'एक साथ 700 यात्री कर सकेंगे यात्रा'
राजेश कुमार ने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन में 15 स्लीपर कोच होंगे. जिसमें 7 सौ यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे. यात्रा के दौरान रहने खाने-पीने और बस यात्रा की सुविधा भी रहेगी, ये सभी सुविधाएं नि:शुल्क होगी. यात्रा के यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस सुविधा, होटल, मेडिकल टीम, हर बोगी में सिक्योरिटी गार्ड और टूर एस्कॉर्ट की सुविधा दी जाएगी. आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम वेबसाइट और आईआरसीटीसी के ऑथराइज्ड एजेंट से टिकट बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए प्रत्येक यात्री पर 11 हजार 3 सौ 40 रुपये का खर्च रेल मंत्रालय ने निर्धारित किया है.
ऐसे करें बुकिंग
आस्था स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी के साइट पर जाकर भारत दर्शन को सलेक्ट कर पैकेज कोड ' EZ BD 47' अंकित कर टिकट बुक कर सकतें है. आईआरसीटीसी ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. पर्यटक '9835 924946' नंबर पर संपर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.