खगड़िया: बिहार विधान परिषद चुनाव में बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस विधान पार्षद राजीव कुमार (Congress MLC Rajeev Kumar) ने शनिवार को नया गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर में पूजाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने पहले गंगा स्नान किया और सपरिवार दंड प्रणाम करते हुए गंगा नदी से नया गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि माता से मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई.
ये भी पढ़ें: Begusarai MLC Election: कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार जीते, दो बार एमएलसी रहे रजनीश कुमार को हराया
कांग्रेस का पंजा चमक उठा: बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार ने निवर्तमान एमएलसी और बीजेपी कैंडिडेट रजनीश कुमार को हराया है. इस सीट से 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव के पूर्व तक सबको उम्मीद था कि रजनीश कुमार यह सीट बचा लेंगे. यहां तक कि बीजेपी के विपक्षी दल भी इस बात को मन ही मन स्वीकार्य कर लिए थे लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा वोट कर दिया.
प्रथम वरीयता मत से ही आगे रहे कांग्रेस प्रत्याशीः बेगूसराय कृषि बाजार समिति में मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार की भाजपा और राजद के साथ कई बार तीखी नोकझोंक हुई. कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार को प्रथम वरीयता का 1979 मत मिला, भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार को 1809 मत और राजद प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव को 1278 प्रथम वरीयता मत मिला. कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार प्रथम वरीयता के मतो में रजनीश कुमार से आगे हो गए. बाद में दूसरी वरीयता की गिनती में भी राजीव कुमार ने अपनी बढ़त को बनाये रखा.
जेडीयू विधायक के भाई हैं राजीव: राजीव कुमार पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आरएन सिंह के बड़े पुत्र हैं. वे परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार के बड़े भाई हैं. राजीव कुमार कानून के जानकार हैं. पटना उच्च न्यायालय के वकील हैं. उनका जन्म 17 फरवरी 1968 को हुआ. दार्जिलिंग के माउंट हरमन स्कूल से राजीव ने मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई दी थी. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज से स्नातक किया है. इनके पिता आरएन सिंह परबत्ता विधानसभा से पांच बार विधायक रहे. वे बिहार के मंत्री भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव: बेगूसराय में हार की वजह NDA में भीतरघात! गिरिराज बोले- 'अभी नहीं.. बाद में बताऊंगा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP