कटिहार: व्यवहार न्यायालय में सभी तरह के न्यायिक कामकाज आगामी तीन अगस्त तक ठप रहेगा. इस बाबत पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कटिहार व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने इस बाबत अधिसूचना जारी की.
वर्चुअल रिमांड प्रक्रिया अपनायी जाएगी
जारी अधिसूचना के अनुसार, आगामी तीन अगस्त तक के लिये अदालत के आवश्यक कार्यों को छोड़ सभी कार्यवाही बंद रखने का आदेश दिया जाता है. इस अवधि में केवल वर्चुअल रिमांड की प्रक्रिया अपनायी जाएगी. इसके साथ ही जिला न्यायमंडल के सभी न्यायिक अधिकारियों को अपने घर से रिमांड और रिलीज की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये गये.
न्यायिक अधिकारी घर से रहेंगे उपलब्ध
न्यायिक अधिकारियों को अपने घरों और मुख्यालय में उपलब्ध रहने को कहा गया है. कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण की रोकथाम के लिये पूरे राज्य 31 जुलाई तक लॉक डाउन है.