कटिहार: जिले के बारसोई प्रखंड के आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित संकोला मोड़ पर बने पुलिस चेक पोस्ट पर मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे रहे, जब तक कि प्रशासन नहीं आई.
भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो रही ग्रामीण सड़क
प्रदर्शन का उद्देश्य बिहार से बंगाल के कुशीदा के रास्ते कोलकाता को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की मांग है. इसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बारसोई क्षेत्र में बने सड़क ग्रामीण सड़क हैं. भारी वाहनों का आवागमन होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रहे हैं.
सड़क चौड़ीकरण की हिदायत
लोगों ने कहा कि छोटे वाहन टेंपो, मोटरसाइकिल, साइकिल से चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस सड़क के दोनों किनारे दो-दो फीट के अप्रोच पर बरसात के दिनों में हमेशा कीचड़ और पानी का जमाव रहता है. जिससे आमजन को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसका चौड़ीकरण होना अति आवश्यक है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन सड़कों पर भारी वाहनों को चलने नहीं दिया जाएगा.
आश्वासन के बाद खाली हुई सड़क
घटना की सूचना पर आबादपुर थाना अध्यक्ष मनोज पाल घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर किसी तरह से सड़क खाली कराया. इसके उपरांत ही जाम से मुक्ति मिली. साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांग पर वरीय पदाधिकारी को इस बाबत चिट्ठी लिखी जाएगी.