ETV Bharat / state

कटिहार: कुख्यात शेख गिरोह के दो अपराधी कानून के हत्थे चढ़े, नकदी समेत ज्वेलरी बरामद

प्राणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अपराधियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार नकद रुपए भी बरामद किया.

लूट के नगदी और जेवरात भी बरामद
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 9:01 PM IST

कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के मिनी बैंक संचालक के यहां हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार नकद रुपए भी बरामद किया.

katihar
कुख्यात शेख गिरोह कि हुई गिरफ्तारी

एएसपी ने बताया कि जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के धरण पंचायत के दिघोज गांव निवासी इलाहाबाद बैंक के मिनी संचालक प्रेम कुमार के यहां 22 अगस्त की रात अपराधियों ने डकैती की थी. जिसमें लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए.

katihar
हरिमोहन शुक्ला, एएसपी, कटिहार

जल्द होगी गिरफ्तारी
हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि एसपी विकास कुमार के द्वारा गठित टीम में एसडीओ अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था. कांड में शेख माहिर के निशानदेही पर डकैती में से लूटे गए करीब 20 हजार रुपए और जेवरात बरामद किया गया.

कानून के हत्थे चढ़ा कुख्यात शेख गिरोह

अब तक का अपडेट

  • दो अपराधी अप्राथमिकी अभियुक्त शेख माहिर और तजमूल को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • एएसपी ने बताया कि अन्य की पहचान हो गई है. जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
  • वहीं, पीड़ित पक्ष के बैग सहित चांदी के तीन जोड़े पायल, चांदी के एक जोड़ा बालियां, एक अंगूठी, मंगलसूत्र,
  • सोने का लॉकेट सहित चांदी के चेन, सोने का नाक वाला, दो जोड़ा सोने का झुमका आदि बरामद किया गया.

कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र में इलाहाबाद बैंक के मिनी बैंक संचालक के यहां हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर सहित 20 हजार नकद रुपए भी बरामद किया.

katihar
कुख्यात शेख गिरोह कि हुई गिरफ्तारी

एएसपी ने बताया कि जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के धरण पंचायत के दिघोज गांव निवासी इलाहाबाद बैंक के मिनी संचालक प्रेम कुमार के यहां 22 अगस्त की रात अपराधियों ने डकैती की थी. जिसमें लाखों रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए गए.

katihar
हरिमोहन शुक्ला, एएसपी, कटिहार

जल्द होगी गिरफ्तारी
हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि एसपी विकास कुमार के द्वारा गठित टीम में एसडीओ अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था. कांड में शेख माहिर के निशानदेही पर डकैती में से लूटे गए करीब 20 हजार रुपए और जेवरात बरामद किया गया.

कानून के हत्थे चढ़ा कुख्यात शेख गिरोह

अब तक का अपडेट

  • दो अपराधी अप्राथमिकी अभियुक्त शेख माहिर और तजमूल को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • एएसपी ने बताया कि अन्य की पहचान हो गई है. जिसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
  • वहीं, पीड़ित पक्ष के बैग सहित चांदी के तीन जोड़े पायल, चांदी के एक जोड़ा बालियां, एक अंगूठी, मंगलसूत्र,
  • सोने का लॉकेट सहित चांदी के चेन, सोने का नाक वाला, दो जोड़ा सोने का झुमका आदि बरामद किया गया.
Intro:.......कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात शेख ताहिर गिरोह ....। संगीनों के बल पर हाउस डकैती के लिये था इलाके में कुख्यात .....। गिरोह सरगना शेख माहिर और उसके गुर्गे भी आये कानून की गिरफ्त में ....। कई वारदात का हुआ खुलासा , चार दिन पहले प्राणपुर के चर्चित लाखों के डक़ैती काण्ड का भी हुआ खुलासा .....। गहने , जेवरात समेत नगदी भी पुलिस ने किया बरामद ......।


Body:कटिहार पुलिस के हत्थे चढ़े यह नकाबपोश बदमाश , शातिर अपराधी हैं जिसके गिरोह ने इलाके में लोगों का जीना मुहाल कर रखा हैं । इस गिरोह का निशाना खासकर वैसे आशियाने होते थे जिसके घरों में कोई शादी विवाह या अन्य कोई कार्यक्रम होने होते थे .......। पाँच दिन पहले इस शेख माहिर गिरोह ने प्राणपुर थाना के दिघौच गाँव मे जमकर रात के अंधेरे में जमकर डाका डाला और लाखों के सामान लूट चलते बने । इस वारदात के बाद कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसडीपीओ सदर अनिल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनायी और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की ....। पुलिस की दबिश से जैसे ही यह अपराधी अपना ठिकाना छोड़ पश्चिम बंगाल भागने के फिराक में थे कि उससे पहले पुलिस टीम ने कुख्यात गैंग सरगना शेख ताहिर और उसके गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया । कटिहार के एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के बीस हजार रुपये नगद , मंगलसूत्र का लॉकेट , सोने का झुमका , चाँदी का तीन जोड़ा पायल , चाँदी की अँगूठी , कपड़ा समेत अन्य चीजों को बरामद किया हैं । अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि जल्द ही बाकी बचे अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी .....।


Conclusion:कटिहार के इस कुख्यात गैंग के खुलासे के बाद जहाँ पुलिस को थोड़ा सुकून मिला हैं वहीं जल्द ही कई वारदात से पर्दा उठने की उम्मीद हैं ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.