कटिहार: बिहार के कटिहार में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में शव (Dead body of woman found in Katihar) बरामद हुआ. मुफस्सिल थाना इलाका स्थित परतेली में एक महिला की लाश उसके ससुराल से बरामद हुई. मायके वालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने महिला के साथ मारपीट किया और आत्महत्या का नकाब देने के लिए शव को फन्दे से लटका दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढे़ं- Bihar Crime: 13 फरवरी को हुआ कोर्ट मैरेज, 14 को मर्डर.. कुएं से शव बरामद
महिला का शव घर से बरामद: शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत परतेली इलाके में फंदे से विवाहिता का शव संदेहास्पद हालात में बरामद हुआ. बताया जाता है कि पीड़िता नौ महीने पूर्व पीड़िता की शादी परतेली के सऊद के साथ निकाह हुआ था. उसी समय परिजनों ने दान दहेज भी दिया था. जबकि कुछ दिन पहले से पति और ससुराल के लोगों ने और दहेज के रकम चुकाने के लिए परेशान करने लगे. महिला के मना करने पर मारपीट की गई. रविवार की रात में ससुराल वालों ने फिर से मारपीट किया. तभी उस महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दिल्ली दीवानगंज इलाके के शाहपुर निवासी रोशनी खातून के रूप में हुई.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस: परिजन जमाल अंसारी के अनुसार 'ससुरालवालों ने महिला के साथ मारपीट कर हत्या करने के बाद आत्महत्या का रुप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया'. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.