पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम (Shradh Karm of former Deputy CM father) में हिस्सा लेने कटिहार स्थित निजी आवास पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के दिवंगत पिता गंगा प्रसाद के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब आधे घंटे तक रूके. इसके बाद यहां से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गये. इस दौरान वे मीडिया से दूर रहे.
इसे भी पढ़ेंः Food Poisoning In Katihar: कटिहार में श्राद्ध का भोज खाने के बाद पूरा गांव बीमार, कई गंभीर
पूर्व उपमुख्यमंत्री के पिता का श्राद्ध कार्यक्रमः मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिजनों से मुलाकातें की. उन्हें ढ़ाढस बंधाया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से बातें कर उनका हाल जाना. इस मौके पर मंत्री विजय चौधरी और संजय झा के अलावा सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी समेत कई नेता उपस्थित थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सीएम उनके पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर से कटिहार पहुंचे थे. बीएमपी मैदान स्थित हेलीपैड पर लैंड करने के बाद नीतीश कुमार का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अंबेडकर चौक होते हुए मिर्चाईबारी स्थित पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के आवास पर पहुंचा.
चाक-चौबंद व्यवस्थाः मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कटिहार जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. बीएमसी मैदान से लेकर मिर्चाईबारी स्थित कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनाती की गई थी. बीएमपी स्थित हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के बीच जगह-जगह चौक चौराहे पर महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात किये गये थे. बिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार और जिलाधिकारी उदय मिश्रा स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. मुख्यमंत्री के लौटने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.