कटिहार: जिले के मिरचाईबाड़ी सामुदायिक भवन में भाजपा की ओर से संगठन पर्व का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और एमएलसी रजनीश कुमार, राज्य के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता सहित भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए.
बूथों पर मौजूद रहेंगे भजपा कार्यकर्ता
संगठन पर्व के दौरान हुई बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इसके अलावा जिले के हर बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हों, यह सुनिश्चित किया गया. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और एमएलसी रजनीश कुमार ने बताया कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर मौजूद रहेंगे. साथ ही इसके लिए मजबूती से पार्टी का संगठन भी तैयार किया जा रहा है. जिले में 2945 बूथ हैं. ऐसे में सभी बूथों पर पार्टी के संगठन खड़े रहेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि भाजपा सदस्यता अभियान से काफी लोग जुटे हैं.
यह भी पढ़ेः किशनगंज के दौरे पर रहेंगे आज सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी
'इस बार संगठन होगा मजबूत'
बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सभी मंडलों में सक्रिय सदस्यों को वेरिफाई किया जा रहा है. जिससे संगठन तैयार करने में कोई कमी न रह जाए.