कटिहारः कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर कोरोना जांच के नाम पर मरीजों से अधिक रूपये वसूले जाने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट कराया. और उसे कुल 2800 रूपये चुकाने पड़े. जिलाधिकारी ने इस मामले में सिविल सर्जन को जांच का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ेंः NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप
मरीज से वसूले गए 2800 रूपये
दरअसल, शहर के ललियाही मोहल्ला निवासी अतीकउद्दीन कटिहार मेडिकल अस्पताल में भर्ती था. डॉक्टरों ने 1 अप्रैल को उसका कोविड टेस्ट किया और टेस्ट के नाम पर उससे 2500 रूपये और सैंपल कलेक्शन के नाम पर ₹300 वसूले गए. यानि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए उसे कुल 2800 रूपये चुकाने पड़े. पीड़ित अतीकउद्दीन के पास भुगतान किए गये रकम की रसीद भी है.
इसे भी पढ़ेंः आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
वहीं, कटिहार जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूले जाने का मामला सामने आया है. पूरे मामले की जांच को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.