कटिहार: बिहार के कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले में कई लूटकांड में शामिल लूटपाट गिरोह के सरगना को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार (Criminal Arrested With Arms) किया है. कुर्सेला में सीएसपी संचालक से लूट, फलका थाना के बरेटा में लूट और भी कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.
ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें
बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किये हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जिले की फलका थाना पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को बासा इलाके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को कुर्सेला थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक विनय कुमार सिंह से दो लाख लूट के मामले में आरोपी अमित की भागीदारी रही है.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, सत्तापक्ष भी आक्रामक
कटिहार एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी अमित का आपराधिक इतिहास रहा है, और कई मामलों में वांछित हैं. 18 सितंबर को फलका थाना क्षेत्र के बरेटा में 36 हजार रुपये की लूट हुई थी जिसमें भी आरोपी की संलिप्तता रही है. 24 नवंबर को कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया में 85,000 रुपये लूटपाट मामले में भी आरोपी अमित का भागीदारी रही है. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिये जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP