कटिहारः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. आरजेडी प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रही है.
प्रवासी मजदूरों का मुद्दा
चुनाव को देखते हुए आरजेडी भी मतदाताओं को रिझाने में जुट गई है. आरजेडी नेता डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं. इस दौरान पार्टी प्रवासी मजदूरों के मुद्दे को उठाकर उनके वोटों को अपने खाते में लाने की कोशिश में जुटी हुई है.
बिहार विधानसभा चुनाव
आरजेडी के नेता लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने में लगे हुए हैं. विधायक नीरज यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे प्रवासी मजदूर भाई रेल से कटते, मरते, जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन में बिहार पहुंचे हैं. आरजेडी विधानसभा चुनाव में सरकार से एक-एक बात का हिसाब लेगी.
'तेजस्वी यादव होंगे अगले मुख्यमंत्री'
विधायक नीरज यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री होंगें. वहीं, राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने कहा कि कोई भी सरकार गरीबों के लिए बनती है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जो बिहार के मजदूर भाइयों के साथ अनदेखी की, आने वाला विधानसभा चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा होगा.
तस्वीर बदलने का माद्दा
बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल को प्रवासी मजदूरों का एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. जिसे आरजेडी इमोशनल कैश करने में अभी से जुट गई है. बता दें कि बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं. जो किसी भी विधानसभा सीट की तस्वीर बदलने का माद्दा रखते हैं.