कटिहार: कोरोना और बाढ़ के बीच इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसकी सुगबुगाहट अभी से तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष के नेता जमीन पर जनता के बीच नजर आने लगे हैं. इस क्रम में आरजेडी नेता मौसमी सिन्हा कटिहार विधानसभा क्षेत्र के गामी टोला इलाके में पहुंची. वर्तमान में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों से उन्होंने मुलाकात की.
मौके पर आरजेडी नेता मौसमी सिन्हा ने कहा कि अगर विधानसभा प्रतिनिधित्व का उन्हें मौका मिलेगा तो वे इस इलाके के लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाएंगी. उन्होंने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और इलाके की अन्य समस्याओं को जाना. मौके पर आरजेडी नेता मौसमी सिन्हा ने सदर विधायक पर जमकर निशाना साधा.
स्थानीय लोगों ने बताई परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में खुलेआम नाला बह रहा है. बारिश ने समस्या दोगुनी कर दी. उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वार्ड कमिश्नर से लेकर विधायक तक गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन परेशानी जस की तस है. स्थानीय अनिल कुमार साह बताते हैं कि नाला नीचे होने के कारण पानी सड़कों पर आ जाता है इस कारण सालों भर जलजमाव की समस्या बनी रहती है.