कटिहार: कोरोना महामारी को लेकर देश में 17 मई तक लॉकडाउन लगा है. ऐसे में जिले का मुख्य डाकघर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रहा है. लॉकडाउन के कारण लोगों को पैसे निकालने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर डाकघर अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को पैसे उपलब्ध करा रहा है.
बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कटिहार शाखा ने वित्तीय समावेशन हेतु अब तक 2,04,000 खाते खोले हैं. वहीं लॉकडाउन की अवधि में करीब 85,000 खाता खोलकर कटिहार शाखा ने इतिहास रचा है. इससे हजारों लोगों को सरकार द्वारा दिए जा रहे राशियों का भुगतान किया गया है. डाक अधीक्षक श्री शिवनंदन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आधार आधारित प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन हजारों ग्राहकों को डीबीटी का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 70,350 खाते में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए भुगतान किया जा चुका है. वही कटिहार शाखा द्वारा 2.5 करोड़ डीबीटी का भुगतान किया जा चुका है.
तत्परता से काम कर रहा डाकघर
बता दें कि इसमें विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप एवं वस्त्र की राशि, मनरेगा, महिलाओं को मातृत्व की राशि एवं अन्य सभी प्रकार की योजनाओं की राशि शामिल है. डाक अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया इस लॉकडाउन में डाकघर की ओर से करीब 2,800 फुड पैकेट्स भी बांटे गए हैं. साथ ही लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.